Hindi

स्मृति मंधाना के होने वाले पति कमाई के मामले में हैं सुपरहिट

Hindi

स्मृति मंधाना के लिए खास साल 2025

साल 2025 भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के लिए बेहद ही यादगार रहा है। इस साल उन्होंने अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनाया है।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

पलाश और स्मृति का रिश्ता

क्रिकेट और बॉलीवुड का कनेक्शन बेहद ही गहरा माना जाता है। ऐसे ही स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के बीच है। स्मृति क्रिकेटर हैं और पलाश म्यूजिक कंपोजर हैं।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

लंबे समय से डेट

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। दोनों को हमेशा एक साथ ही देखा जाता है। पलाश बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

स्मृति से कितने बड़े हैं पलाश

म्यूजिक कंपोजर सह डायरेक्ट पलाश की उम्र 29 वर्ष है। वहीं, क्रिकेटर स्मृति मंधाना 27 साल की है। दोनों के बीच लगभग 2 साल का गैप है।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

पलाश की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति मंधाना की बॉयफ्रेंड पलाश का सालाना इनकम 20 से 41 करोड़ रुपए के आसपास है। उन्होंने कई बॉलीवुड गानों को कंपोज किया है।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

बहन हैं सुपरहिट सिंगर

पलाश की बहन पलक मुच्छल एक बैकग्राउंड सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर श्रद्धा कपूर तक की फिल्मों में लाजवाब सिंगिंग की हैं।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

स्मृति-पलाश के रिश्ते के 6 साल पूरे

स्मृति मंधाना और उनके बॉयफ्रेंड के रिश्ते को इसी 2026 में 6 वर्ष भी पूरे हुए हैं और यह शादी में बदलने जा रहा है। इसकी तैयारियां चल रही हैं।

Image credits: insta/palash_muchhal

The Ashes सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर कौन हैं?

IPL के वो 5 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन

Flashback: IPL 2010 नीलामी में 5 सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी कौन थे?

आईपीएल में सबसे ज्यादा 100 लगाने वाले 5 विदेशी बल्लेबाज