Hindi

स्मृति मंधाना एक और WPL ट्रॉफी जीतने के करीब, कमाल की खेल रही टीम

Hindi

आज मैदान पर दिखेंगी स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना आज WPL 2025 के अपने तीसरे मुकाबले में नजर आने वाली हैं। आज का मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

गजब फॉर्म में हैं स्मृति

स्मृति मंधाना का इस समय फॉर्म लाजवाब है। उनके बल्ले से लगातार रन आ रहे हैं। पिछले मैच में भी दिल्ली के खिलाफ 81 रन बनाई थीं। ऐसे में आज भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

WPL की बड़ी टीम

WPL 2025 में स्मृति मंधाना की RCB टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। पहले मैच में 200 रन बनाकर टीम ने मैच जीता, फिर चेस में भी कमाल कर दिया।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

एक और ट्रॉफी के करीब

जिस तरह से स्मृति मंधाना की RCB टीम इस विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन में खेल रही है। उस स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि एक और ट्रॉफी दूर नहीं है।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

एक से बढ़कर एक खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। जिनके पास मैच जीताने की पूरी काबिलियत भरी हुई है।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

गेंदबाजों ने भी किया कमाल

RCB केवल बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाज़ी में भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। तेज गेंदबाज से लेकर स्पिन तक ने कमाल की बोलिंग की है।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

RCB जीत चुकी है एक ट्रॉफी

RCB साल 2024 WPL सीजन की विजेता भी है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru

स्मृति मंधाना के पास है 4 लग्जरी गाड़ियां, एक की कीमत देख उड़ जाएंगे होश

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला उगलता है आग, देखें ICC टूर्नामेंट की 4 वनडे पारियां

अनुष्का से पहले इन 3 सुंदरियों को डेट कर चुके हैं विराट कोहली? 1 फेमस एक्ट्रेस लिस्ट में

शर्ट पहनकर डिनर डेट पर निकलीं सारा तेंदुलकर, कौन था उनके साथ? देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें