Hindi

Cricket की प्रिंसेस, Style की क्वीन-Smriti Mandhana का हर लुक है सुपर

Hindi

स्मृति मंधाना का जन्मदिन

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना 18 जुलाई को 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनकी 10 खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर

स्मृति मंधाना ने 16 साल में डेब्यू किया था। अब तक के क्रिकेट करियर में उन्होंने 7 टेस्ट में 629 रन, 102 वनडे में 4473 रन और 153 टी20 इंटरनेशनल में 3982 रन अपने नाम किए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट में छाई स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना इंडियन जर्सी के अलावा इंडियन सूट में भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। इस मजेंटा कलर के सूट में वह बेहद प्यारी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्मार्टनेस और स्टाइल का कॉम्बो

वेस्टर्न आउटफिट में स्मृति मंधाना का जवाब नहीं है। ब्लैक डेनिम और व्हाइट ओवरसाइज शर्ट में वह स्टाइलिश पोज दे रही हैं और तितली वाली चेयर पर बैठी खुद भी तितली की तरह लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसी लड़की मिल जाए तो बात हो जाए पक्की

हर बेटे की मां का यही ख्वाब होगा की स्मृति मंधाना की तरह गुणी, संस्कारी और स्मार्ट लड़की हमारे लड़के के लिए मिल जाए। इस तस्वीर को देखकर तो आपके मन में भी यही ख्याल आया होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक आउटफिट में ग्लैमरस लगीं स्मृति

इस ब्लैक कलर की फुल स्लीव्स बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस में स्मृति मंधाना बेहद इस स्टनिंग लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर खूब पसंद किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

स्मृति मंधाना का कम्फी लुक

स्मृति मंधाना कभी भी अपने स्टाइल और कंफर्ट के साथ कंप्रोमाइज नहीं करती हैं। इस ब्लू डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट में वह टाइमलेस ब्यूटी लग रही हैं और स्टनिंग पोज देती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे में स्मृति मंधाना का स्टाइल

लहंगे में तो स्मृति मंधाना का जवाब नहीं है। इस मस्टर्ड येलो कलर के लहंगे और कटवर्क चुन्नी में स्मृति बहुत ही प्यारी लग रही हैं और उनकी स्माइल करोड़ों लोगों का दिल जीत रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न लहंगा लुक

स्मृति मंधाना इंडो वेस्टर्न लहंगे में भी बहुत ही प्यारी लगती हैं। येलो कलर के गोल्डन जरी वर्क किए हुए लहंगे, क्रॉप टॉप और श्रग स्टाइल चुन्नी में वह बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ओवरसाइज सूट में क्लासी लगीं स्मृति

स्मृति इस पिंक कलर के ओवर साइज लॉन्ग कुर्ते में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने नो मेकअप लुक अपनाया है और माथे पर केवल छोटी सी बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram

ग्लैम+स्टाइल में भी मैच विनर हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लोरा

छोटे मियां बड़े धाकड़: कम हाइट के 10 क्रिकेटर जिन्होंने मैदान में मचाई धूम

क्रिकेटर की बहू और टेनिस स्टार की बहन है ये ग्लैमरस लेडी- See Pics

दुनिया के 10 सबसे लंबे क्रिकेटर, एक की हाइट 7 फुट से लंबी