भारतीय महिला टीम के कप्तान स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 70 गेंदों पर शतक लगा दिया। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
Image credits: INSTA/indiancricketteam
Hindi
कैसा है दोनों का वनडे रिकॉर्ड?
97 वनडे मैच खेलने के बाद स्मृति मंधाना विराट कोहली से आगे निकल गईं। कोहली अभी तक 295 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। आईए दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालें।
Image credits: INSTA/indiancricketteam, GETTY
Hindi
97 पारियों के बाद कोहली का रिकॉर्ड
टीम इंडिया का बल्लेबाज विराट कोहली ने 97 वनडे मैच खेलने के बाद 4107 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 13 शतक भी जमाया था। साथ ही, 34 हाफ सेंचुरी जड़ी।
Image credits: Getty
Hindi
97 इनिंग्स स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड
97 वनडे इनिंग्स खेलने के बाद स्मृति मंधाना ने 4209 रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक कुल 10 सेंचुरी जड़ी थी। साथ ही, 39 अर्धशतक भी बल्ले से लगाया है।
Image credits: INSTA/indiancricketteam
Hindi
विराट कोहली का पूरा वनडे करियर
बल्लेबाज विराट कोहली ने 297 वनडे मैचों में 13906 रन बनाए हैं। वह 94 रन बनते ही भारत के लिए दूसरे 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
स्मृति मंधाना का वनडे करियर
स्मृति मंधाना के नाम फिलहाल वनडे क्रिकेट में 4209 रन हैं। इस मामले में वह अभी 11वें स्थान पर स्थित हैं। पहले नंबर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज ने 7805 रन बनाए हैं।
Image credits: INSTA/indiancricketteam
Hindi
शतक के मामले में विश्व की तीसरी खिलाड़ी
वनडे में शतक लगाने के मामले में मंधाना पूरे विश्व में 10 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। पहले पर मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया) 15 शतक और दूसरे पर सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) 13 सेंचुरी है।