स्मृति मंधाना को पहली बार प्यार कब हुआ था? शर्म से हो गईं थी पानी-पानी
Hindi

स्मृति मंधाना को पहली बार प्यार कब हुआ था? शर्म से हो गईं थी पानी-पानी

चर्चित क्रिकेटर स्मृति मंधाना
Hindi

चर्चित क्रिकेटर स्मृति मंधाना

भारतिय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीतती हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhaann
क्रिकेट के मैदान पर जलवे
Hindi

क्रिकेट के मैदान पर जलवे

स्मृति मंधाना के जलवे क्रिकेट के मैदान पर जमकर देखने को मिलते हैं। वह अपने एक अलग अंदाज और स्टाइल के लिए चारों तरफ जानी जाती हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhaann
कौन हैं स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड?
Hindi

कौन हैं स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड?

क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड का नाम पलाश मुच्छल है। दोनों को कई बार खास मौके पर एक साथ देखा जाता है। कई बार पलाश स्टेडियम में भी दिखे हैं।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

कब हुआ था स्मृति को प्यार?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 2019 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यानि उनके रिश्ते को 6 साल पूरे हो चुके हैं।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

स्मृति को पलाश ने कैसे किया प्रपोज?

पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को एक पब्लिक इवेंट के दौरान अपनी बहन पलक मुच्छल के सामने प्रपोज किया था।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

कौन हैं पलाश मुच्छल?

स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड पलाश एक संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं। उन्हें कई बार फिल्म की शूटिंग और गाने का रिकॉर्डिंग करते हुए देखा गया है।

Image credits: insta/palash_muchhal
Hindi

अच्छी है फैन फॉलोइंग?

स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड की फैन फॉलोइंग भी अच्छी है। उन्हें ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.2 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।

Image credits: insta/palash_muchhal

रोहित शर्मा परिवार संग मालदीव में कर रहे मौज, देखें समुद्र किनारे 5 खूबसूरत तस्वीरें

IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले धुरंधर बल्लेबाज, किंग और गब्बर का नाम भी लिस्ट में

IPL में इन 3 लीजेंड्स को नहीं मिला कप्तानी का मौका, एक ने लगाया है सबसे तेज शतक

ये हैं IPL 2025 में सभी 10 टीमों के मालिक, एक दुनिया का फेमस बिजनेसमैन