टी20i खेलकर ही BCCI से करोड़ों छापते हैं सूर्यकुमार यादव
Cricket May 22 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव का धमाका
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से लगातार धमाका कर रहे हैं। उनके बल्ले से मैदान पर जमकर रन बरस रहे हैं। उन्होंने 583 रन बनाए हैं।
Image credits: own insta
Hindi
MI को प्लेऑफ में पहुंचाया
सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मैच में 43 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 73* रन बनाए। जिसके चलते MI प्लेऑफ में पहुंची।
Image credits: own insta
Hindi
जमकर कमाई भी कर रहे सूर्या
भारतीय टी20i कप्तान सूर्यकुमार यादव केवल बल्ले से ही तबाही ही नहीं मचाते हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते जा रहे हैं।
Image credits: own insta
Hindi
BCCI के किस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं?
सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड बी में रखा गया है। हाल ही में नया कॉन्ट्रैक्ट आया था, जिसमें उनका भी नाम शामिल था। वो ज्यादा टेस्ट और वनडे नहीं खेलते।
Image credits: ownn insta
Hindi
कितनी सैलरी देती है BCCI?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI सूर्यकुमार यादव को साल के 3 करोड़ रुपए देती है। उन्हें वनडे के लिए 6 लाख, एक टेस्ट के 15 लाख और 1 टी20i के 3 लाख मिलते हैं।
Image credits: own insta
Hindi
सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ कितनी है?
इस विस्फोटक बल्लेबाज की नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार वो 50 करोड़ रुपए के मालिक हैं। क्रिकेट से ही उनकी काफी कमाई होती है।
Image credits: own insta
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट से छापते हैं करोड़ों
केवल क्रिकेट ही नहीं, सूर्यकुमार यादव ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। बड़े बड़े ब्रांड्स के प्रमोशन के लिए वो करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं।