आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा पैसों की बरसात ऋषभ पंत पर हुई है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने साल 2025 में उन्हें 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
आईपीएल के सबसे महंगे दूसरे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बने। जिन्हें PBKS ने 2025 में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था और ये फायदे का सौदा रहा। श्रेयस अपनी टीम को फाइनल तक लेकर पहुंचे थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क है, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 में 24.50 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर पैसों की बरसात की थी। उन्हें 23.75 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 में पैसों की बरसात की थी। उन्हें 20.50 करोड़ की भारी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था।
इंग्लैंड के गेंदबाज सैम कुर्रन को 2023 में उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इस साल वो 2.40 करोड़ की कीमत में राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड हुए।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने साल 2023 में 17.50 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था। इस बार भी उन पर करोड़ों रुपए की बरसात हो सकती है।
साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था।