इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में युवाओं का अब तक बोलबाला रहा है। एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी सामने आए हैं, जिन्होंने अकेले मैच पलटा है।
इसी बीच हम आपको 5 उन युवाओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेटर कंट्रोल बोर्ड BCCI का ध्यान खींचा है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2025 में खेल रहे युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने अकेले दम पर मैच पलटा था। LSG ने खिलाफ 31 में 66 बनाकर सबका दिल जीता था।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए आईपीएल 2025 में स्पिन गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी ने काफी प्रभावित किया है। 5 मैचों में वो 7 विकेट ले चुके हैं और काफी किफायती रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू मैच में ही 3 विकेट लेकर स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने सबको चौंकाया था। 5 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 में खेल रहे बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है। उनके बल्ले से 141 रन निकले हैं।
पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे बाएं हाथ के ओपनर प्रियांश आर्य ने CSK के खिलाफ शतक लगाया था। इस खिलाड़ी ने भी सभी को प्रभावित किया है।