भारतीय टीम के बड़े बल्लेबाज विराट कोहली काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं। वह कोई भी काम करते हैं, तो लोग उसकी रिपोर्ट करना शुरू कर देते हैं।
विराट कोहली का फॉर्म इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में है। उनके बल्ले से लगातार रन नहीं निकल रहे हैं और किसी भी गेंदबाज के खिलाफ आउट हो जाते हैं।
लोग अनुमान लगा रहे थे कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अच्छा करेंगे। लेकिन, वह केवल 5 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार हो गए।
बल्लेबाज विराट कोहली खेल के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सीरियस रहते हैं। उनकी फिटनेस का नमूना आपने क्रिकेट के मैदान पर देखा होगा।
क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली को नॉनवेज खाना पसंद नहीं है। वह शुद्ध शाकाहारी क्रिकेटर माने जाते हैं। काफी समय पहले उन्होंने यह छोड़ दिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग कोहली ने साल 2018 में नॉनवेज खाना छोड़ दिया था। वह अब इसके बाद पूरी तरह से शाकाहारी खाना खाने लगे।
विराट कोहली सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट, दाल, राजमा, मोटे अनाज, सोया, टोफू और प्रोटीन शेक का सेवन करते हैं। उनकी फिटनेस का यह राज है।