Hindi

विराट के एक लाइक ने इस हसीना को दिया करोड़ों का लाभ

Hindi

विराट कोहली ने किया लाइक

इंस्टाग्राम पर आजकल बड़े-बड़े सेलिब्रिटी अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसी में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर लाइक कर दिया।

Image credits: own instagram
Hindi

बाद में हुआ खुलासा

हालांकि, बाद में पता चला, कि लाइक विराट कोहली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से नहीं हुआ था। एक फैन पेज से हुआ। जिसके बाद विराट ने सफाई दी।

Image credits: own instagram
Hindi

एक्ट्रेस को लगी लॉटरी

भले ही विराट कोहली के अकाउंट से गलती से अवनीत कौर की पोस्ट पर लाइक चल गया। लेकिन, इस एक गलती से एक्ट्रेस की लॉटरी लग गई।

Image credits: own instagram
Hindi

बढ़ गए फॉलोअर्स

विराट कोहली की एक लाइक के चलते बॉलीवुड हीरोइन के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर लगभग 2 मिलियन फॉलोअर्स एक ही दिन में बढ़ गए।

Image credits: own instagram
Hindi

कितने थे फॉलोअर्स?

इस ट्रेंड्स से पहले अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स थे, लेकिन अब उसमें इजाफा हुआ है और यह 31.8 पर पहुंच चुका है।

Image credits: own instagram
Hindi

बढ़ाई फीस...

फॉलोअर्स बढ़ने के बाद अवनीत कौर की पोस्ट फीस भी बढ़ा दी गई है। पहले एक पोस्ट का 2 लाख रुपए चार्ज था, जो अब 2 लाख 60 हजार हो गया है।

Image credits: own instagram
Hindi

ब्रांड प्रमोशन

अवनीत कौर ने इस मौके का पूरा लाभ भी उठाया है। उन्होंने एक के बाद एक 7 नए पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। जिसमें ब्रांड प्रमोशन भी शामिल है।

Image credits: own instagram

कितने पढ़े-लिखे हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग?

स्मृति मंधाना ने क्रिकेट के मैदान पर रचा इतिहास

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की 10 शर्मनाक पारियां

6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने वाले रियान पराग की कुल संपत्ति