विराट कोहली की एआई जनरेटेड फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें विद्या कोहली बना दिया गया है।
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अगर लड़की होते, तो इतने खूबसूरत दिखते। उनका नाम सुभद्रा गिल रख दिया है।
अगर धोनी फीमेल होते तो ऐसे दिखाई देते। इस फीमेल वर्जन धोनी का सोशल मीडिया पर नाम माही सिंह धोनी कर दिया है।
शॉर्ट कलर्ड हेयर और स्टाइलिश लुक में हार्दिक पांड्या अगर लड़की होते तो कुछ इस तरह नजर आते।
गौतम गंभीर की AI जनरेटेड फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह काफी सीरियस नजर आ रहे हैं।
अगर युवराज सिंह लड़की होते तो कर्ली हेयर और बड़ी बड़ी आंखों में जरूर इस तरह से दिखाई देते।
शॉर्ट हेयर सिर पर कैप लगाएं रोहित शर्मा की यह तस्वीर भी एआई जनरेटर फीमेल वर्जन है।
चेन्नई सुपर किंग्स के धुआंधार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अगर लड़की होते तो कुछ इस तरह नजर आते।
AI जनरेटेड शिखर धवन की ये तस्वीर शॉर्ट हेयर और पूरी बॉडी में टैटू बनाए काफी स्टनिंग लग रही हैं।
अगर ऋषभ पंत लड़की होते तो इतने खूबसूरत लगते। उनकी एआई जनरेटेड तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।
कैमरे के सामने हद से ज्यादा बोल्ड हुई इस क्रिकेटर की वाइफ- देखें फोटो
चिकन-मटन छोड़कर वेजिटेरियन बने ये 8 खिलाड़ी
एकदम बार्बी डॉल की तरह लगती है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड- देखें तस्वीरें
कौन है टैटू वाली मिस्ट्री गर्ल साहिबा शेरनी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें