भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग 20 अक्टूबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। सहवाग क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी करोड़ की कमाई करते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वीरेंद्र सहवाग की नेट वर्थ करीब 350 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का मेन सोर्स क्रिकेट कमेंट्री, पेंशन, स्कूल और उनके अन्य बिजनेस है।
वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल है, जहां पर कई बड़े लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। ये उनकी कमाई का मेन सोर्स माना जाता है।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सहवाग क्रिकेट कमेंट्री करके करीब 5-10 करोड़ रुपए कमाते हैं। इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से उन्हें हर महीने 70000 रुपए पेंशन दी जाती है।
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी सहवाग की ब्रांड वैल्यू कम नहीं हुई है। वो एडीडास, रीबॉक, सैमसंग और हीरो होंडा जैसे कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं।
वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली के हौज खास में एक शानदार घर है, जिसकी कीमत करीब 130 करोड़ रुपए है। इसके अलावा हरियाणा और मुंबई में उनके पास कई प्रॉपर्टीज भी है।
वीरेंद्र सहवाग के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी कई लग्जरी और महंगी कारें भी है।
वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर माइक्रो ब्लॉगिंग से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। उनका यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी अकाउंट है, जहां से वो लगभग 3 मिलियन डॉलर कमाते हैं।
सहवाग ने 1999 में भारत के लिए डेब्यू किया। वो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने वनडे में भी डबल और ट्रिपल सेंचुरी लगाई है।