Hindi

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा की वाइफ कौन हैं? देखें 8 तस्वीरें

Hindi

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हो रहा है। साउथ अफ्रीका की कप्तानी तेम्बा बवुमा के हाथों में है।

Image credits: Instagram@tembabavuma
Hindi

कौन हैं तेम्बा बवुमा की वाइफ

तेम्बा बवुमा की वाइफ का नाम फिला लोबी बमुवा है, जो एक एंटरप्रेन्योर और सोशल वर्कर हैं।

Image credits: Instagram@tembabavuma
Hindi

गरीब परिवारों का ध्यान रखती हैं फिला

तेम्बा बवुमा की वाइफ फिला लोबी ने साल 2018 में फिला लोबी फाउंडेशन की शुरुआत की, जो साउथ अफ्रीका में गरीब परिवारों का सपोर्ट करता है।

Image credits: Instagram@tembabavuma
Hindi

रियल एस्टेट में भी काम करती हैं फिला लोबी

फिला लोबी एक जानी-मानी रियल एस्टेट बिजनेस वूमेन भी हैं। उनका एक रियल एस्टेट फर्म है, जिसका नाम लोबी प्रॉपर्टीज है।

Image credits: Instagram@tembabavuma
Hindi

4 साल की डेटिंग के बाद की शादी

तेम्बा बवुमा और फिला 2014 से एक दूसरे को जानते थे। 4 साल डेटिंग करने के बाद अगस्त 2018 में दोनों ने शादी की।

Image credits: Instagram@tembabavuma
Hindi

2023 में हुआ बेटे का जन्म

तेम्बा बवुमा और फिला लोबी ने अक्टूबर 2023 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, उनके बेटे का नाम लिहले बवुमा है।

Image credits: Instagram@tembabavuma
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं तस्वीरें

तेम्बा बवुमा अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बीवी बच्चों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं। हालांकि, फिला लोबी का अकाउंट प्राइवेट है और उन्हें 528 लोग ही फॉलो करते हैं।

Image credits: Instagram@tembabavuma

आईपीएल 2026 रिटेंशन: सभी 10 टीमों में किसके पर्स में है ज्यादा पैसा?

Adam Gilchrist Birthday: क्रिकेट के आयरनमैन के वो रिकॉर्ड जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका

आईपीएल में सबसे ज्यादा नोट छापने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल में इन 5 स्टार खिलाड़ियों को कभी नहीं किया गया रिलीज