विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन में कुल 276 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ, जिसमें से 67 स्लॉट्स भरे गए। इसमें दीप्ति शर्मा से लेकर कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए गए।
पहले नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा है, जिन्होंने विमेंस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।
दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की अमेलिया केर है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपए की भारी भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।
भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर शिखा पांडे को भी यूपी वॉरियर्स ने 2.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन भी शामिल हैं, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
यूपी वॉरियर्स ने मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बरसात की। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर मेग लैनिंग भी शामिल है, जिन्हें 1.90 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है।
विमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट को दिल्ली कैपिटल ने 1.80 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया है।
यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड पर भी एक करोड़ 20 लाख रुपए की बरसात की और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज श्री चरणी का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल ने एक करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
यूपी वॉरियर्स ने ऑलराउंडर आशा शोभना पर भी 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर जॉर्जिआ वेयरहैम को एक करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।