Hindi

मॉडल से कम नहीं हैं RCB की ये खिलाड़ी, देखें 6 खूबसूरत तस्वीरें

Hindi

WPL में RCB खिलाड़ी के जलवे

WPL 2025 के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जो अपने प्रदर्शन के अलावा खूबसूरती से भी लोगों को घायल कर रही हैं।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

RCB की मॉडल खिलाड़ी

आज हम आपको RCB की एक ऐसी खिलाड़ी से मिलाएंगे, जिनकी सुंदरता के पीछे लाखों दीवाने बने हुए हैं। मैदान के अलावा बाहरी दुनिया में भी चर्चे हो रहे हैं।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

कौन हैं RCB की सुंदरी क्रिकेटर?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सुंदरी क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि ऑलराउंडर एलिस पेरी हैं। अपनी खूबसूरती से वो लोगों के दिलों पर राज करती हैं।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

टीम में है महत्वपूर्ण भूमिका

एलिस पेरी RCB की एक प्रमुख खिलाड़ी मानी जाती हैं, को टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अपने दम पर वो मैच जीताने की क्षमता रखती हैं।

Image credits: insta/ellyseperry
Hindi

पहले मैच में खेली शानदार पारी

गुजरात के खिलाफ हुए पहले WPL 2025 मुकाबले में एलिस पेरी ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 34 गेंदों पर 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

Image credits: insta/ellyseperry
Hindi

ट्रॉफी जीताने में अहम रोल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले सीजन ट्रॉफी में कामयाब हुई थी, जिसमें एलिस पेरी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। फाइनल में भी अहम पारी खेली थी।

Image credits: insta/ellyseperry
Hindi

WPL में पेरी के आंकड़े

पेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हिट हैं। उन्होंने 18 मैचों में 54.75 की औसत से 657 रन बनाए थे। वहीं, गेंद से भी इतने मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

Image credits: insta/ellyseperry

स्मृति मंधाना को उनके बॉयफ्रेंड ने प्यार का इजहार कैसे किया था?

Champions Trophy में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 धाकड़ गेंदबाज, एक है यॉर्कर किंग

इन 4 सुंदरियों को डेट कर चुके हैं शुभमन गिल? 2 फेमस एक्ट्रेस का नाम लिस्ट में

ब्यूटी क्वीन हैं इस विदेशी क्रिकेटर की पत्नी, अनुष्का शर्मा को देती हैं टक्कर, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें