स्मृति मंधाना की RCB टीम को WPL 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली इस हार के बाद अब प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है। शुरुआती 2 मुकाबले जीतने के बाद लगातार 4 में हार का सामना करना पड़ा।
RCB की कप्तान स्मृति मंधाना का फ्लॉप शो भी लगातार जारी है। दिल्ली कैपिटल्स के सामने भी उनका बल्ला नहीं चला और केवल 8 रन बना पाईं।
वहीं, RCB के लिए मैच विनर बनने वाली खिलाड़ी एलिस पेरी ने इस मुकाबले में भी लाजवाब बल्लेबाजी करके दिखाया और 60 रनों की शानदार पारी खेली।
एक समय लड़खड़ा रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को एलिस पेरी का साथ मिला। जिसके चलते टीम का स्कोर 20 ओवर में 147 रन तक पहुंच पाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना की टीम पर शेफाली वर्मा टूट पड़ीं और बल्ले से तूफानी बल्लेबाजी की। शेफाली ने 43 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाईं।
शेफाली ने स्मृति मंधाना से अकेले इस मैच को छीन लिया और दिल्ली की झोली में डाल दी। जेस जोनसन ने भी कमाल की पारी खेली और 60 रन नाबाद बनाईं।