स्मृति मंधाना की RCB टीम को WPL 2025 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi
प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली इस हार के बाद अब प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है। शुरुआती 2 मुकाबले जीतने के बाद लगातार 4 में हार का सामना करना पड़ा।
Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi
स्मृति का फ्लॉप शो जारी
RCB की कप्तान स्मृति मंधाना का फ्लॉप शो भी लगातार जारी है। दिल्ली कैपिटल्स के सामने भी उनका बल्ला नहीं चला और केवल 8 रन बना पाईं।
Image credits: Getty
Hindi
एलिस पेरी ने खेली लाजवाब पारी
वहीं, RCB के लिए मैच विनर बनने वाली खिलाड़ी एलिस पेरी ने इस मुकाबले में भी लाजवाब बल्लेबाजी करके दिखाया और 60 रनों की शानदार पारी खेली।
Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi
टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया
एक समय लड़खड़ा रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को एलिस पेरी का साथ मिला। जिसके चलते टीम का स्कोर 20 ओवर में 147 रन तक पहुंच पाया।
Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi
शेफाली वर्मा ने कर दिया धमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना की टीम पर शेफाली वर्मा टूट पड़ीं और बल्ले से तूफानी बल्लेबाजी की। शेफाली ने 43 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाईं।
Image credits: insta/delhicapitals
Hindi
अकेले छीन लिया मैच
शेफाली ने स्मृति मंधाना से अकेले इस मैच को छीन लिया और दिल्ली की झोली में डाल दी। जेस जोनसन ने भी कमाल की पारी खेली और 60 रन नाबाद बनाईं।