स्मृति मंधाना ने तोड़ा मैच विनर खिलाड़ी का दिल, चुकानी पड़ी कीमत
Hindi

स्मृति मंधाना ने तोड़ा मैच विनर खिलाड़ी का दिल, चुकानी पड़ी कीमत

स्मृति मंधाना की टीम हार गई
Hindi

स्मृति मंधाना की टीम हार गई

WPL 2025 में बीते सोमवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घर में ही हरा दिया।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
मुश्किल में पड़ गईं स्मृति मंधाना
Hindi

मुश्किल में पड़ गईं स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना की RCB टीम की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने भी हरा दिया था। अब ऐसे में टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
सुपर ओवर में हुआ धमाका
Hindi

सुपर ओवर में हुआ धमाका

RCB और यूपी वॉरियर्स का मुकाबला सुपर ओवर में जा पहुंचा। जिसमें काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिला। लेकिन, RCB को हार झेलनी पड़ी।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

8 रन नहीं बना पाई टीम

स्मृति मंधाना की RCB को यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर में 8 रन का टारगेट दिया। जिसे चेज करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केवल 4 रन बनाए।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

स्मृति और ऋचा आईं थीं बल्लेबाजी में

सुपर ओवर में रन चेज करने के लिए ऋचा घोष और स्मृति मंधाना खुद आई थीं। लेकिन, दोनों के बल्ले से रन नहीं निकले। जिसके चलते मैच हाथ से फिसल गया।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

स्मृति मंधाना ने के बड़ी गलती

इस सुपर ओवर में स्मृति मंधाना ने बहुत बड़ी गलती की। उन्होंने मैच में 90 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाली एलिस पेरी को बैटिंग करने नहीं दिया।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

पेरी जीता सकती थीं मैच

एलिस पेरी इस मुकाबले में जीत दिला सकती थीं, क्योंकि उनका बल्ला चल रहा था। लेकिन, स्मृति मंधाना की एक गलती से उनके फैंस काफी नाराज हो गए।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru

हॉट अंदाज से पानी में आग लगाती हैं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफेंड्र, देखें 5 तस्वीरें

शिव जी के सच्चे भक्त हैं टीम इंडिया के 2 बड़े खिलाड़ी, एक ने बॉडी पर छपवा रखी है टैटू

विराट कोहली 100 शतक से अब कितने दूर हैं? खतरे में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना विदेशों में कहां घूमना पसंद करती हैं?