स्मृति मंधाना की जर्सी नंबर-18 के पीछे क्या है मुख्य वजह?
Hindi

स्मृति मंधाना की जर्सी नंबर-18 के पीछे क्या है मुख्य वजह?

एक्शन में आज दिखेंगी स्मृति मंधाना
Hindi

एक्शन में आज दिखेंगी स्मृति मंधाना

विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL 2025 की शुरुआत आज से होने जा रही है। जिसमें पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना की RCB का सामना गुजरात से होगा।

Image credits: insta/jemismriti1805
दिला चुकी हैं खिताब
Hindi

दिला चुकी हैं खिताब

स्मृति मंधाना ने अपनी कप्तानी में पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खिताब दिलाया था। वह फ्रेंचाइजी के लिए ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र कप्तान हैं।

Image credits: insta/jemismriti1805
स्मृति मंधाना का जर्सी नंबर 18
Hindi

स्मृति मंधाना का जर्सी नंबर 18

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना का जर्सी नंबर 18 हैं। क्या आप इस नंबर के पीछे का मुख्य कारण जानते हैं? यदि नहीं तो आईए हम आपको बताते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्यों है जर्सी का नंबर 18?

स्मृति मंधाना की जर्सी नंबर 18 होने के पीछे मुख्य वजह उनका जन्मदिन माना जाता है। उनका जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ था।

Image credits: insta/jemismriti1805
Hindi

विराट कोहली से भी है कनेक्शन

स्मृति मंधाना अपनी पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली मानती हैं। उनका जर्सी नंबर भी 18 ही है। दोनों का अग्रेशन और अंदाज खेल के मैदान पर देखने को मिलता है।

Image credits: insta/jemismriti1805
Hindi

दोनों खेलते हैं RCB के लिए

विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB के लिए खेलते हैं। दोनों खिलाड़ी टीम की एक मैच विनर प्लेयर माने जाते हैं।

Image credits: insta/jemismriti1805
Hindi

स्मृति मंधाना फिर जीतेंगी ट्रॉफी?

स्मृति मंधाना अपनी कप्तानी में एक बार फिर से टीम को ट्रॉफी दिलवाना चाहेंगी। उनकी टीम में यह कारनामा करने की पूरी काबिलियत है।

Image credits: insta/jemismriti1805

पत्नी देवीशा संग वैलेंटाइन-डे मनाने पहुंचे सूर्यकुमार यादव, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें

मिलिए RCB की 5 सबसे खुबसूरत महिला क्रिकेटर से, एक देती हैं हिरोइन को टक्कर

भारत से कितनी सस्ती है पाकिस्तान की चैम्पियंस ट्रॉफी वाली जर्सी?

इन 5 बल्लेबाजों ने चैम्पियंस ट्रॉफी में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के