कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के मिड सेशन में अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी अल्लाह गजनफर को हायर किया है।
केकेआर के लेग स्पिनर मुजीबउर रहमान के चोटिल होने पर गजनफर को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान के खिलाड़ी गजनफर आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। सिर्फ 16 वर्ष की उम्र में उन्हें आईपीएल 2024 में उन्हें केकेआर जैसी टीम में जगह मिल गई है।
केकेआर में शामिल हुए अफगानिस्तान के गजनफर ऑफ स्पिनर हैं। इसके साथ ही वह भारतीय टीम के गेंदबाज आर. अश्विन की बॉलिंग से काफी प्रभावित हैं।
आईपीएल ऑक्शन के समय इस युवा खिलाड़ी को खरीदार नहीं मिला था। अब केकेआर ने गजनफर को बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर में टीम में शामिल किया है।
गजनफर में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की गेंदबाजी की वैरिशंस बहुत पसंद है। वह भारत के चैंपियन गेंदबाज हैं।
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज गजनफर अंडर 19 विश्वकप 2024 भी खेल चुके हैं। टीम से सर्वाधिक विकेट लेने वालों में वह दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 8 विकेट लिए थे। कुल 52 रन भी बनाए थे।
अफगानिस्तान के प्लेयर अल्लाह मोहम्मद गजनफर को काफी कम उम्र में पहली बार आईपीएल खेलने का मौका मिला है। उनके आने वाले भविष्य के ये काफी अहम है।
आईपीएल के इस सबसे युवा खिलाड़ी गजनफर को कोलकाता नाइट राइडर्स के आज के मैच में जगह मिल सकती है।