Sports News

बिना शादी के ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं फुटबॉलर जूनियर नेमार

Image credits: Instagram

नेमार और ब्रूना ने की प्रेगनेंसी की घोषणा

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेमार ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की और प्रेगनेंसी की घोषणा की।

Image credits: Instagram

गर्लफ्रेंड की टमी को चूमते दिखें नेमार

इन तस्वीरों में नेमार और उनकी गर्लफ्रेंड ब्रूना काफी खुश नजर आ रहे हैं और नेमार अपनी गर्लफ्रेंड के गर्भ को चूमते दिख रहे हैं।

Image credits: Instagram

नेमार और ब्रूना का लुक

नेमार ने जहां व्हाइट टीशर्ट और ब्लू शॉर्ट्स पहने हैं, तो उनकी गर्लफ्रेंड ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट ब्रॉलेट और ऊपर से एक श्रृग कैरी की हुई हैं।

Image credits: Instagram

ब्रूना ने किया बेबी का वेलकम

ब्रूना ने लिखा- हम आपका का सपना देखते हैं हम आपके आने का प्लान बनाते हैं और जानते हैं कि आप यहां हमारे प्यार को पूरा करने के लिए हमारे दिलों को और अधिक खुशहाल करने के लिए आएंगे।

Image credits: Instagram

कौन है नेमार की गर्लफ्रेंड

जूनियर नेमार की गर्लफ्रेंड ब्रूना बियानकार्डी पेशे से एक सुपरमॉडल है और पिछले कुछ समय से वह नेमार के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Image credits: Instagram

पहले से एक बेटे के पिता हैं नेमार

नेमार को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैरोलिना डेंटास के साथ भी एक बेटा है। जिसका नाम डेवी लुका है।

Image credits: Instagram

नेमार की गर्लफ्रेंड्स

नेमार का नाम ब्रुना मार्केज़िन, कैरोलिना डेंटास, नतालिया बरुलीच और ब्राजीलियन मॉडल मारी तवारेस के साथ भी जुड़ चुका है। ब्राजील की इस मॉडल के लिए नेमार वे टैटू भी बनवाया।

Image credits: Instagram