Sports News

Insta Rich List: रोनाल्डो नंबर-1, विराट कोहली की कमाई टॉप पर

Image credits: twitter

रोनाल्डो कितना करते हैं चार्ज

फुटबाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 1 पोस्ट के लिए 3.23 मिलियन डॉलर यानि करीब 26 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वे इंस्टा से कमाई में नंबर वन पर हैं।

Image credits: insta

दूसरे नंबर पर लियोनेल मेसी

इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर फुटबाल स्टार लियोनेल मेसी हैं, जो हर पोस्ट के लिए करीब 21 करोड़ 49 लाख रुपए वसूल करते हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 479 मिलियन फॉलोवर हैं।

Image credits: insta

सेलेना गोम्ज की कमाई जानें

इंस्टाग्राम पर तीसरे नंबर पर कमाई करने वाली सेलिब्रिटी सेलेना गोम्ज हैं। सेलेन हर पोस्ट के लिए करीब 21 करोड़ 17 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इंस्टा पर इनके 426 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Image credits: insta

काइली जेनर नंबर 4 पर हैं

काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 397 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वे एक पोस्ट के लिए करीब 19 करोड़ 74 लाख रुपए चार्ज करती हैं। काइली जेनर कमाई में नंबर 4 पर हैं।

Image credits: insta

ड्वेन जॉनसन की कमाई

इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2023 में 5वें नंबर पर हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन हैं। वे हर पोस्ट के लिए करीब 19 करोड़ 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं। इंस्टा फालोवर्स की संख्या 387 मिलियन है।

Image credits: inata

कौन हैं एरियाना ग्रैंड

इस लिस्ट में नंबर 6 की पोजीशन पर एरियान ग्रैंड हैं जो हर पोस्ट के लिए 18 करोड़ 73 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इंस्टाग्राम पर इनके चाहने वालों की संख्या 377 मिलियन है।

Image credits: insta

किम कार्दशियन

इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में नंबर 7 की पोजीशन पर हॉलीवुड स्टार किम किर्दशियन हैं। इनके 362 मिलियन फालोवर्स हैं और इनकी कमाई प्रति पोस्ट करीब 18 करोड़ रुपए है।

Image credits: insta

बेयोंस की फीस कितनी

मशहूर सेलिब्रिटी बेयोंसे के इंस्टाग्राम पर करीब 314 मिलियन फॉलोवर्स हैं। बेयोंसे हर इंस्टा पोस्ट के लिए करीब 15 करोड़ 63 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: inata

कोल किर्दशियन

कोल किर्दशियन के इंस्टाग्राम पर करीब 310 मिलियन फालोवर्स है। कोल हर इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करही 14 करोड़ 70 लाख रुपए चार्ज करती हैं। हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स मिलते हैं।

Image credits: insta

जस्टिन बीवर

पॉप स्टार जस्टिन बीवर की बात करें तो वे हर पोस्ट के लिए करीब 14 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। जस्टिन बीवर के इंस्टाग्राम पर करीब 237 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Image credits: insta

विराट कोहली की कमाई

विराट कोहली एकमात्र भारतीय स्टार हैं जो इंस्टाग्राम की रिच लिस्ट में शामिल हैं। वे फिलहाल टॉप 20 की सूची में 14वें नंबर पर हैं, विराट की कमाई प्रति पोस्ट 10 करोड़ रुपए है।

Image credits: insta