Hindi

सानिया मिर्जा सबसे ज्यादा कमाई कहां से करती हैं?

Hindi

सानिया मिर्जा के चर्चे

भारत की पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। किसी न किसी विषय को लेकर वो जमकर सुर्खियां बटोटरी हैं।

Image credits: own insta
Hindi

कहां रहती हैं सानिया?

सानिया मिर्जा इस समय दुबई में रहती हैं। वह अपने बेटे इजहान के साथ अपने दुबई स्थित घर में निवास करती हैं। हालांकि, उनका भारत आना-जाना भी लगा राहत है।

Image credits: own insta
Hindi

कहां से कमाती हैं सानिया?

टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा के कमाई कई सारे सारे सोर्स हैं। वो मुख्य रूप से टेनिस से लेकर, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपनी टेनिस अकादमी से कमाती हैं।

Image credits: own insta
Hindi

बड़े ब्रांडस के लिए विज्ञापन

सानिया मिर्जा कई फेमस और बड़े-बड़े ब्रांडस के साथ जुड़ी हुई हैं। इन जगहों से उन्हें भारी संख्या में कमाई होती है। वो इन कंपनियों के लिए विज्ञापन करती हैं।

Image credits: own insta
Hindi

कितनी है कुल संपत्ति?

रिपोर्ट्स के अनुसार, सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। जिसमे उनके खेल, विज्ञापन और व्यवसाय शामिल है।

Image credits: own insta
Hindi

सानिया मिर्जा के अन्य निवेश

पोपुलर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के दुबई और हैदराबाद में घर है। साथ ही, उनके पास कारों का भी महंगी कलेक्शन है। ये सभी उनकी संपत्ति में योगदान देते हैं।

Image credits: own insta
Hindi

तगड़ी है फैन फालोइंग

सानिया मिर्जा की फैन फालोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनके ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर कुल 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग उन्हे कितना पसंद करते हैं।

Image credits: own insta

10 खिलाड़ी, जिनके Insta पर सबसे ज्यादा फॉलोअर, लिस्ट में 1 Indian भी

सानिया मिर्जा की हॉटनेस बी-टाउन हीरोइन पर पड़ती है भारी

सानिया मिर्जा के बारे में नया खुलासा, इस अरबपति से है खास कनेक्शन

सानिया मिर्जा के दिल में बसने वाले 2 भारतीय क्रिकेटर? एक है धुरंधर