बिहारियों के तबाही की 7 तस्वीरें: मदद करने आया हेलिकॉप्टर भी डूब गया
Bihar Oct 02 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
हेलिकॉप्टर क्रैश होकर पानी में गिर गया
बिहार में बाढ़ की वजह से तबाही जारी है। लाखों लोग अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर हैं। इसी बीच बाढ़ राहत सामग्री ड्रॉप कर रहा हेलिकॉप्टर क्रैश होकर पानी में गिर गया।
Image credits: social media
Hindi
हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित
यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई में हुआ। जहां बुधवार को वायुसेना का हेलिकॉप्टर राहत साम्रगी लेकर जा रहा था। लेकिन वो गिर गया। इसमें 3 जवान और 2 पायलट सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।
Image credits: social media
Hindi
10 लाख बिहारियों पर आया संकट
बिहार के इस वक्त 15 से ज्यादा जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। करीब 10 लाख आबादी पर जिंदगी का संकट गहराया हुआ है। गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी दिख रहा है। लोगों के घर डब गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
कोसी-गंढ़क और कमला नदी खतरे के ऊपर
बिहार की प्रमुख्य नदियां कोसी-गंढ़क और कमला नदी अपना रौद रूप दिखा रही हैं। बाढ़ के यह हालात नेपाल में हुई बारिश और वहां से छोड़े गए पानी की वजह से हो रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
बिहार में बाढ़ के कहर से मचा त्राहिमाम
बाढ़ की तबाही से कई लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। अचानक से लोगों के गांव में पानी आ रहा है। आलम यह है कि कई जिले डूब चुके हैं और त्राहिमाम मचा है।
Image credits: social media
Hindi
अस्पताल और स्कूल-कॉलेज भी डूबे
बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में आने वाले सरकारी अस्पताल और स्कूल-कॉलेज भी पानी में डूब गए हैं। वहीं लोग अपनी छतों पर रातें गुजराने के लिए मजबूर हो गए हैं।