Hindi

क्या आप जानते हैं इस शहर का राजसी और धार्मिक कनेक्शन?

Hindi

एक शहर, हजारों साल पुरानी पहचान

गया सिर्फ एक नाम नहीं, आस्था, इतिहास और आत्मा की आवाज़ है। इसका अतीत जानकर आप चौंक जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या आप जानते हैं? ‘गया’ एक राक्षस का नाम था

पुराणों के अनुसार, गया असुर की तपस्या ने इस भूमि को पवित्र बना दिया, और तभी से इसका नाम ‘गया’ पड़ा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

रामायण से महाभारत तक, गया हर जगह मौजूद!

गया का उल्लेख न केवल हिंदू ग्रंथों में बल्कि जैन और बौद्ध ग्रंथों में भी मिलता है। यह शहर इतिहास की जीवंत किताब है।

Image credits: Social Media
Hindi

जहां भगवान बुद्ध को मिला ज्ञान

बोधगया, गया का हिस्सा है, जहां गौतम बुद्ध ने बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया , यह बौद्ध धर्म की जन्मस्थली है।

Image credits: Social Media
Hindi

नाम बदलना या पहचान लौटाना? 'गया जी' क्यों?

लोगों का कहना है कि, नाम बदलने का फैसला भावनाओं से जुड़ा है, जिससे गया को धार्मिक सम्मान और सांस्कृतिक गरिमा फिर से मिल सके।

Image credits: Social Media
Hindi

गया जी नाम पड़ने से लोग खुश

‘गया जी’ नाम को लेकर लोग गौरव महसूस कर रहे हैं, यह बदलाव केवल प्रतीकात्मक नहीं , एक सांस्कृतिक पुनर्जागरण है।

Image credits: Social Media
Hindi

गया जी': जहां हर कण में बसी है मोक्ष की राह!

नाम भले बदला हो, लेकिन गया की आत्मा वही है, जो हर श्रद्धालु को मोक्ष की ओर ले जाती है।

Image credits: Social Media

अब QR कोड से मिलेगा MLA का टिकट-बिहार चुनाव में कांग्रेस का नया प्रयोग

बिहार में रौद्र रूप दिखाएगी गर्मी, 36 जिलों हिटवेव का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

न आंतकी बचेंगे, न आका, सबका होगा अंत, बिहार से PM मोदी की 7 बड़ी बातें

Patna Top School: पटना के टॉप 5 स्कूल, जहां एडमिशन पाना नहीं है आसान, मंत्री से IAS अफसरों तक में है क्रेज