Hindi

कौन है अमेरिका की ये बिहारी बहू जेसिका, जिन्हें सैल्यूट करता पूरा देश

Hindi

अमेरिका में जन्मी और बिहार में शादी

यह गोरी मेम का नाम जेसिका है, जो कि मूल रूप से अमेरिका की रहने वाली हैं। लेकिन अभी वह एक बिहारी बहू हैं, और बिहार में अपने भारतीय पति बच्चों के साथ रहती हैं।

Image credits: google
Hindi

लाखों लोग देखते हैं बिहारी बहू के वीडियो

बिहारी बहू जेसिका के सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल होते हैं। एक-एक वीडियो को लाखों व्यूस मिलते हैं। 

Image credits: google
Hindi

इंस्टाग्राम पर 124K फॉलोअर्स

जेसिका के इंस्टाग्राम पर 124K फॉलोअर्स हैं। वह रोजमर्रा जिंदगी से जुड़े वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।

Image credits: google
Hindi

जेसिका हिंदी और भोजपुरी सिखाती हैं

जेसिका अपने बनाए वीडियोज में इंडियन खाना बनाती हैं और लोगों को हिंदी बोलना सिखाती हैं। इतना ही नहीं उनके कुछ वीडियोज भोजपुरी में भी मौजूद हैं, जो फर्राटेदार भोजपुरी बोलती हैं।

Image credits: google
Hindi

सब्जी मंडी में जेसिका का हर दुकानदार फैन

शक्ल देखकर जरूर लगता है कि वह विदेशी लड़की हैं। लेकिन जब वह बाजार या सब्जी मंडी जाती हैं तो उनका अंदाज देसी होता है। दुकानदार खुद उनको अपनी भाषा में बात कर हैरान रह जाते हैं।

Image credits: google
Hindi

अमेरिका गर्ल मनाती है छठ मैया का त्यौहार

जेसिका भारत हर त्यौहार बड़े ही उत्साह से मनाती हैं। वह छठ पर अपनी सास के साथ न केवल खाना-पीना बनाने में उनकी मदद करती हैं। फर्राटेदार हिंदी बोलते हुए बधाई देती हैं।

Image credits: google
Hindi

USA में हुई थी जेसिका और अभिषेक की मुलाकात

जेसिका मूल रूप से अमरीका के शिकागो की रहने वाली हैं। बिहार के रहने वाले अभिषेक कुमार से उनकी मुलाकात यूएसए में हुई थी। दोनों की अमेरिका में शादी हुआ अब बिहार में रहते हैं।

Image credits: google
Hindi

10 साल पहले हुई ती जेसिका की शादी

जेसिका की शादी को 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं, जेसिका इनविजिबल इंडिया पॉडकास्ट के सह-निर्माता हैं और कंटेंट क्रियेटर भी हैं।

Image credits: google

लालू यादव पोती को सीने से चिपकाए रहे, शेयर की उस यादगर पल की तस्वीरें

तेजस्वी यादव की बेटी की Latest तस्वीर, परी को लाड करते दिखे डिप्टी CM