Hindi

बिहार की फल्गु नदी क्यों है श्रापित, जानिए इस पीछे की कहानी

Hindi

सीता माता ने दिया था श्राप

कहा जाता है कि बिहार के गया की फल्गु नदी को सीता माता ने श्राप दिया था। आइए जानते हैं ऐसा क्यों कहा जाता है और इसके पीछे क्या पौराणिक कथा है।

Image credits: pinterest
Hindi

दशरथ का करने गए थे श्राद्ध

एक कथा है कि वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता दशरथ का श्राद्ध करने गया गए थे।

Image credits: pinterest
Hindi

माता सीता ने किया था दशरथ का श्राद्ध

वहां राम और लक्ष्मण श्राद्ध की सामग्री लेने गए थे, तभी किसी कारणवश माता ने दशरथ का श्राद्ध कर दिया।

Image credits: pinterest
Hindi

कथा के अनुसार किसने किया श्राद्ध

कथा के अनुसार राजा दशरथ का श्राद्ध उनके छोटे बेटों भरत और शत्रुघ्न ने किया था।

Image credits: pinterest
Hindi

दशरथ अपने बड़े बेटे राम से करते थे सबसे ज्यादा प्यार

लेकिन दशरथ अपने बड़े बेटे राम से सबसे ज्यादा प्यार करते थे, इसलिए दशरथ की चिता की राख उड़कर गया नदी के पास पहुंच गई।

Image credits: pinterest
Hindi

श्राद्ध का बीत रहा था समय

राख ने आकृति बनाकर माता से कुछ कहने की कोशिश की तो माता समझ गईं कि श्राद्ध का समय बीत रहा है और राम और लक्ष्मण सामग्री लेकर वापस नहीं आए हैं।

Image credits: pintrest
Hindi

फ्लगु नदी को साक्षी मान किया पिंडदान

इस समय माता सीता ने फल्गु नदी की रेत से पिंड बनाकर पिंडदान किया। माता ने फल्गु नदी, गाय, तुलसी, अक्षय वट और वहां मौजूद एक ब्राह्मण को इस पिंडदान का साक्षी बनाया।

Image credits: pintrest
Hindi

नदी ने बोला था झूठ

लेकिन जब भगवान राम और लक्ष्मण वापस लौटे और श्राद्ध के बारे में पूछा तो फल्गु नदी ने उनके क्रोध से बचने के लिए झूठ बोला।

Image credits: pintrest
Hindi

क्रोध में माता सीता ने दिया श्राप

तब माता सीता ने क्रोध में आकर नदी को श्राप दे दिया और तब से यह नदी भूमिगत होकर बहती है, इसलिए इसे भू-सलिला भी कहा जाता है।

Image credits: pinterest

पटना-दिल्ली के बीच दौड़ेगी पहली Sleeper वंदे भारत,फ्लाइट जैसी सुविधाएं

Bihar Special School Teacher बनने का सुनहरा अवसर, जानिए सैलरी

Anant Singh के पास क्या नहीं है? बादशाही लाइफस्टाइल देख उड़ जाएंगे होश

पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइमटेबल जारी, जानिए रूट