Chhattisgarh

छग चुनाव 2023 की 10 HOT सीटःसीएम से लेकर मंत्री तक, कौन जीता-कौन हारा?

Image credits: Our own

पाटन सीट से भूपेश बघेल जीते

पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने यहां से भाजपा के विजय बघेल को मात दी है। खास बात ये है कि विजय बघेल इनके भतीजे हैं।

Image credits: social media

राजनांदगांव सीट ने रमन सिंह जीते

राजनांदगांव सीट हाईप्रोफाइल सीट है। भाजपा से पूर्व सीएम रमन सिंह चुनाव लड़ रहे है। यहां से रमन सिंह चुनाव जीत चुके हैं। कांग्रेस से यहां से गिरिश देवांगन को मैदान में उतारा था।

Image credits: social media

अंबिकापुर सीट से टीएस सिंहदेव हारे

अंबिकापुर सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनाव हार चुके हैं। उन्हें बीजेपी के राजेश अग्रवाल ने हराया है।

Image credits: social media

दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू हारे

दुर्ग ग्रामीण सीट से कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के ललित चंद्राकर से चुनाव हार चुके हैं।

Image credits: social media

साजा सीट से रवींद्र चौबे हारे

छत्तीसगढ़ की साजा सीट से कांग्रेस के विधायक व मंत्री रवींद्र चौबे को भाजपा के ईश्वर साहू के सामने हार का सामना करना पड़ा है।

Image credits: social media

खरसिया सीट से उमेश पटेल जीते

खरसिया सीट से कांग्रेस के उमेश पटेल चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने यहां से भाजपा के महेश साहू को पटखनी दी है।

Image credits: social media

रायपुर शहर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल जीते

इस सीटे से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने यहां से कांग्रेस के महंत रामसुंदरदास को​ हराया है।

Image credits: social media

कोंटा सीट से कवासी लखमा जीते

कोंटा सीट पर कांग्रेस के कवासी लखमा चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने इस सीट से भाजपा के सोयम मुका को हराया है।

Image credits: social media

राजिम सीट से अमितेश शुक्ल हारे

इस सीट से कांग्रेस के अमितेश शुक्ल चुनाव हार चुके हैं। उन्हें भाजपा के रोहित साहू ने मात दी है।

Image credits: social media

कोंडागांव सीट से मोहन मरकाम हारे

छत्तीसगढ़ की कोंडागांव सीट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भाजपा की लता उसेंडी से चुनाव हार चुके हैं।

Image credits: social media