Hindi

ढाई लाख का 1 किलो आम, तस्वीर इंटरनेट पर आई तो हो गया बड़ा कांड

Hindi

आम की तस्वीर इंटरनेट पर डालना पड़ा महंगा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मैंगो फेस्टिवल मनाया जा रहा है। लेकिन एक किसान को आम की तस्वीर इंटरनेट पर डालना महंगा पड़ गया।

Image credits: google
Hindi

एक आम की कीमत है 2.5 लाख

ओडिशा में रहने वाले 69 वर्षीय किसान लक्ष्मीनारायण के बगीचे से 2.5 लाख की कीमत के चार आम रातोंरात चोरी हो गए। जिसकी चर्चा मीडिया में हो रही है।

Image credits: google
Hindi

'मियाजाकी' की तरह दिखता है ये आम

लक्ष्मीनारायण ने एक दिन पहले ही अपने बगीचे के जापानी आम 'मियाजाकी' की तरह दिखने वाले बैंगनी रंग के आम की तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की थी।

Image credits: google
Hindi

इंटरनेट पर स्पेशल आम की तस्वीर वायरल

आम की तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में बताया था कि यह आम बजारा में ढाई लाख रुपए किलो बिकता है। यह बहुत ही स्पेशल और स्वादिष्ट आम है।

Image credits: google
Hindi

ढाई लाख का आम हुआ चोरी

लक्ष्मीनारायण की आम वाली पोस्ट जैसे ही वायरल हुई चोर सक्रिय हो गए। रातोंरात उसने चार आमों की चोरी कर ली है।

Image credits: google
Hindi

सोने-चांदी का कारोबारी हैं लक्ष्मीनारायण

बता दें कि लक्ष्मीनारायण वैसे तो सोने-चांदी का कारोबार करते हैं। लेकिन उन्हें पेड़ पौधों और प्रकृति काफी लगाव है। इसलिए वह आमों की खेती करते हैं।

Image credits: google
Hindi

किसान ने लगाए हैं आम के 600 पेड़

इस फार्म हाउस में लक्ष्मीनारायण ने 38 किस्म के आम के 600 पेड़ लगाए हैं। उनके इस बगीचे में हर आम की प्रजाति का आम है। गड़ा, दशहरी, आम्रपाली, गुजरात केसर तक मिलते हैं।

Image credits: google
Hindi

मैंगो फेस्टिवल में इस आम की खूब चर्चा

मैंगो फेस्टिवल में उनके आमों की खूब चर्चा रहै। इतना ही नहीं लक्ष्मीनारायण के बगीचे के आम यूपी और गुजरात तक भी पहुंच चुके हैं।

Image credits: google

छत्तीसगढ़ में Drishyam स्टाइल में एंकर सलमा सुल्ताना का मर्डर