छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मैंगो फेस्टिवल मनाया जा रहा है। लेकिन एक किसान को आम की तस्वीर इंटरनेट पर डालना महंगा पड़ गया।
ओडिशा में रहने वाले 69 वर्षीय किसान लक्ष्मीनारायण के बगीचे से 2.5 लाख की कीमत के चार आम रातोंरात चोरी हो गए। जिसकी चर्चा मीडिया में हो रही है।
लक्ष्मीनारायण ने एक दिन पहले ही अपने बगीचे के जापानी आम 'मियाजाकी' की तरह दिखने वाले बैंगनी रंग के आम की तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की थी।
आम की तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में बताया था कि यह आम बजारा में ढाई लाख रुपए किलो बिकता है। यह बहुत ही स्पेशल और स्वादिष्ट आम है।
लक्ष्मीनारायण की आम वाली पोस्ट जैसे ही वायरल हुई चोर सक्रिय हो गए। रातोंरात उसने चार आमों की चोरी कर ली है।
बता दें कि लक्ष्मीनारायण वैसे तो सोने-चांदी का कारोबार करते हैं। लेकिन उन्हें पेड़ पौधों और प्रकृति काफी लगाव है। इसलिए वह आमों की खेती करते हैं।
इस फार्म हाउस में लक्ष्मीनारायण ने 38 किस्म के आम के 600 पेड़ लगाए हैं। उनके इस बगीचे में हर आम की प्रजाति का आम है। गड़ा, दशहरी, आम्रपाली, गुजरात केसर तक मिलते हैं।
मैंगो फेस्टिवल में उनके आमों की खूब चर्चा रहै। इतना ही नहीं लक्ष्मीनारायण के बगीचे के आम यूपी और गुजरात तक भी पहुंच चुके हैं।