दिल्ली में कई ऐसी चीजे देखने को मिल जाएगी, जोकि लोगों को हैरान में डालती है। क्या आपको पता है कि दिल्ली में एक नहीं बल्कि दो कुतुब मीनार मौजूद है। आइए जानते हैं उसके बारे में यहां।
दिल्ली के छोटे कुतुब मीनार को हस्तसाल की लाट भी कहा जाता है, जोकि दिल्ली के उत्तर नगर के गांव हस्तसाल में मौजूद है। इसकी ऊंचाई लगभग 17 मीटर है।
मुगल शंहशाह शाहजहां के शासनकाल में 1650 में शिकारगाह के तौर पर इसका निर्माण लाल बलुआ पत्थर और ईटों से किया गया था।
पहले इस क्षेत्र में काफी संख्या में हाथी विश्राम किया करते थे। हस्त का मतलब होता है हाथी और साल का मतलब जगह। इसके लिए इसका नाम ये पड़ा।
छोटा कुतुब मीनार भले ही बड़े कुतुब मीनार की तरह प्रसिद्ध नहीं है लेकिन इसके संरक्षण को लेकर काफी प्रयास किए जा रहे हैं।