दिल्ली में एक नहीं बल्कि मौजूद है दो कुतुब मीनार, विश्वभर है पहचान
Delhi Jan 06 2025
Author: Deepakshi Sharma Image Credits:Social Media
Hindi
दिल्ली की अजब-गजब जगह
दिल्ली में कई ऐसी चीजे देखने को मिल जाएगी, जोकि लोगों को हैरान में डालती है। क्या आपको पता है कि दिल्ली में एक नहीं बल्कि दो कुतुब मीनार मौजूद है। आइए जानते हैं उसके बारे में यहां।
Image credits: social media
Hindi
छोटा कुतुब मीनार
दिल्ली के छोटे कुतुब मीनार को हस्तसाल की लाट भी कहा जाता है, जोकि दिल्ली के उत्तर नगर के गांव हस्तसाल में मौजूद है। इसकी ऊंचाई लगभग 17 मीटर है।
Image credits: Social Media
Hindi
1650 में हुआ निर्माण
मुगल शंहशाह शाहजहां के शासनकाल में 1650 में शिकारगाह के तौर पर इसका निर्माण लाल बलुआ पत्थर और ईटों से किया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
हाथियों की विश्राम जगह
पहले इस क्षेत्र में काफी संख्या में हाथी विश्राम किया करते थे। हस्त का मतलब होता है हाथी और साल का मतलब जगह। इसके लिए इसका नाम ये पड़ा।
Image credits: Social Media
Hindi
संरक्षण के लिए किए गए काम
छोटा कुतुब मीनार भले ही बड़े कुतुब मीनार की तरह प्रसिद्ध नहीं है लेकिन इसके संरक्षण को लेकर काफी प्रयास किए जा रहे हैं।