दिल्ली में एक नहीं बल्कि मौजूद है दो कुतुब मीनार, विश्वभर है पहचान
Hindi

दिल्ली में एक नहीं बल्कि मौजूद है दो कुतुब मीनार, विश्वभर है पहचान

दिल्ली की अजब-गजब जगह
Hindi

दिल्ली की अजब-गजब जगह

दिल्ली में कई ऐसी चीजे देखने को मिल जाएगी, जोकि लोगों को हैरान में डालती है। क्या आपको पता है कि दिल्ली में एक नहीं बल्कि दो कुतुब मीनार मौजूद है। आइए जानते हैं उसके बारे में यहां।

Image credits: social media
छोटा कुतुब मीनार
Hindi

छोटा कुतुब मीनार

दिल्ली के छोटे कुतुब मीनार को हस्तसाल की लाट भी कहा जाता है, जोकि दिल्ली के उत्तर नगर के गांव हस्तसाल में मौजूद है। इसकी ऊंचाई लगभग 17 मीटर है।

Image credits: Social Media
1650 में हुआ निर्माण
Hindi

1650 में हुआ निर्माण

मुगल शंहशाह शाहजहां के शासनकाल में 1650 में शिकारगाह के तौर पर इसका निर्माण लाल बलुआ पत्थर और ईटों से किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

हाथियों की विश्राम जगह

पहले इस क्षेत्र में काफी संख्या में हाथी विश्राम किया करते थे। हस्त का मतलब होता है हाथी और साल का मतलब जगह। इसके लिए इसका नाम ये पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

संरक्षण के लिए किए गए काम

छोटा कुतुब मीनार भले ही बड़े कुतुब मीनार की तरह प्रसिद्ध नहीं है लेकिन इसके संरक्षण को लेकर काफी प्रयास किए जा रहे हैं।

Image credits: Social Media

अब 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ, जानें कितना है 'नमो भारत' रेल का किराया

कौन है दिल्ली की यह खूबसूरत नेता, जो केजरीवाल-आतिशी के लिए बनी चैलेंज

जानिए कौन है? अलका लांबा, कभी थी AAP का हिस्सा, अब रखेंगी नाक में दम

दिल्ली की वो 3 सबसे महंगी मार्किट, कदम रखने पर ही जेब हो जाती है ढीली