विदेशो में फेसम हैं हरियाणा की ये डिशेज, जुबान पर बन रहेगा स्वाद
Haryana Dec 23 2024
Author: Deepakshi Sharma Image Credits:Social Media
Hindi
जुबान पर चढ़ता हरियाणा का स्वाद
हरियाणा के खाने की कई चीजें ऐसी है जिनका स्वाद चखने के बाद आपकी जुबान पर ही नहीं बल्कि दिल पर भी बना रहता है। आइए एक नजर डालते हैं उन पकवानों पर यहां।
Image credits: Social Media
Hindi
बेसन मसाला रोटी
हरियाणा की फेमस डिशेज में से एक में बेसन मसाला रोटी आती है। ये गेंहू, बेसन और घी से बनती है। इसके अंदर आप स्वाद अनुसार मसालों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
छोलिया की चटनी
छोलिया या फिर आप उसे हरे चने भी कह सकते हैं। प्याज, गाजर और मासलों के साथ इसे पका सकते हैं। यह स्वादिष्ट चटनी रोटियों या फिर चावल के साथ आप खा सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
छाछ राबड़ी
हरियाणा में सबसे ज्यादा छाछ रबड़ी पी जाती है। शरीर के तापमान को सही रखने में मदद करती है। साबुत जीरे और नमक के साथ पीने में भी ये काफी स्वादिष्ट लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
चने का साग
हरियाणा में आकर आप चने का साग खा सकते हैं। इसे चने की भाजी भी कहा जाता है। सर्दियों में ये सबसे ज्यादा खाया जाता है इसके साथ मक्के या बाजरे की रोटी अच्छी लगती है।