बादली विधानसभा चुनाव का आ गया रिजल्ट, जानि कौन जीता...कुलदीप या धनखड़
Haryana Oct 08 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:Our own
Hindi
बादली सीट के खास प्रत्याशियों की संपत्ति
विधायक का चुनाव जीते कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स के पास 9.60 करोड़, ओम प्रकाश धनखड़ के पास 3.33 करोड़ रुपए और कृष्ण कुमार के पास 2.23 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Image credits: ADOBE stock
Hindi
कितने पढ़े हैं बादली सीट के खास उम्मीदवार
कुलदीप वत्स और कृष्ण कुमार 10वीं पास हैं। ओम प्रकाश धनखड़ पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
बादली विधानसभा चुनाव 2019 में क्या हुआ
2019 के विधानसभा चुनाव में बादली सीट कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने 45 हजार से ज्यादा वोट पाकर जीती थी। दूसरे स्थान पर भाजपा के ओपी धनखड़ थे।
Image credits: adobe stock
Hindi
बादली विधानसभा चुनाव 2014 में किसे जीत मिली
विधानसभा चुनाव 2014 में बदली सीट भाजपा के ओपी धनखड़ ने जीती थी। उन्हें 41 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। कुलदीप दूसरे नंबर पर थे।