Hindi

बादली विधानसभा चुनाव का आ गया रिजल्ट, जानि कौन जीता...कुलदीप या धनखड़

Hindi

बादली सीट के खास प्रत्याशियों की संपत्ति

विधायक का चुनाव जीते कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स के पास 9.60 करोड़, ओम प्रकाश धनखड़ के पास 3.33 करोड़ रुपए और कृष्ण कुमार के पास 2.23 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: ADOBE stock
Hindi

कितने पढ़े हैं बादली सीट के खास उम्मीदवार

कुलदीप वत्स और कृष्ण कुमार 10वीं पास हैं। ओम प्रकाश धनखड़ पोस्ट ग्रेजुएट हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

बादली विधानसभा चुनाव 2019 में क्या हुआ

2019 के विधानसभा चुनाव में बादली सीट कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने 45 हजार से ज्यादा वोट पाकर जीती थी। दूसरे स्थान पर भाजपा के ओपी धनखड़ थे।

Image credits: adobe stock
Hindi

बादली विधानसभा चुनाव 2014 में किसे जीत मिली

विधानसभा चुनाव 2014 में बदली सीट भाजपा के ओपी धनखड़ ने जीती थी। उन्हें 41 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। कुलदीप दूसरे नंबर पर थे।

Image credits: adobe stock

उचाना कलां चुनाव 2024 रिजल्ट, दुष्यंत चौटाला हारे...जानिए कौन जीता

जगाधरी विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, कंवर पाल हारे-अकरम खान बने विधायक

तोशाम विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, BJP की श्रुति चौधरी बनी विधायक

फरीदाबाद विधानसभा चुनाव रिजल्ट, गोयल या सिंगला...जानिए किसने मारी बाजी