मुलाना विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट, कांग्रेस की पूजा बनी विधायक
Haryana Oct 08 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Our own
Hindi
मुलाना विधानसभा सीट पर कौन कितना धनवान
69 वर्षीय BJP प्रत्याशी ने अपनी कुल प्रॉपर्टी की कीमत 11 करोड़ रु. घोषित की है, जबकि विधायक बनीं पूजा 25 करोड़ रु. की मालकिन हैं। आप उम्मीदवार के पास 25 लाख की कुल जमा-पूंजी है।
Image credits: adobe stock
Hindi
मुलाना विधानसभा सीट पर कुल कितने उम्मीदवार
यहां से कुल 10 लोग चुनाव मैदान में हैं। 5वीं और 8वीं पास वाले प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
मुलाना सीट पर कुल कितने वोटर
2024 में मुलाना विधानसभा सीट पर कुल 254168 वोटर्स हैं। 2019 में यहां पर कुल 60 फीसदी वोटिंग हुई थी।
Image credits: adobe stock
Hindi
क्यों फेमस है हरियाणा का मुलाना?
मुलाना अंबाला में है। यहां पर महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय है। इसके साथ ही मां भगवती का नवरात्र मेला यहां पर सबसे फेमस है।
Image credits: adobe stock
Hindi
खानपान के लिए भी फेमस है मुलाना
मुलाना में बाबू की चाय, कुंदन ढाबा के साथ-साथ यहां की मिठाइयां भी फेमस हैं।