Hindi

दिव्यांग बजुर्ग की फरियाद सुनने जमीन पर बैठ गई IAS अफसर

Hindi

IAS की हो रही सराहना

बुजुर्ग के प्रति IAS अधिकारी का ये व्यवहार देखकर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। कोई उनको असली होरी बता रहा है तो कोई कह रहा है कि आप जैसे अधिकारी पर हम गर्व करते हैं।

Image credits: GOOGLE
Hindi

'वाह क्या बात है...

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ''वाह क्या बात है, ऐसे अधिकारी ही देश का नाम रोशन करते हैं।  आपने ना सिर्फ बुजुर्ग का दर्द सुना, बल्कि मदद का आश्वासन भी दिया

Image credits: google
Hindi

अफसर को कर रहे नमन

वहीं दूसरे ने यूजर लिखा-देश को आप जैसे ईमानदार और नेक अफसरों की बहुत जरूरत है, आपको कोटि-कोटि नमन। आपने जो इंसानियत दिखाई है वह काबिले तारीफ है।

Image credits: google
Hindi

कानपुर में है COD

वर्तमान में सौम्या पांडेय कानपुर देहात में सीओडी के पद पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, उसकीदिव्यांग को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल की जरूरत थी। इसलिए वह आए थे।

Image credits: google
Hindi

पहले अटेंप्ट में UPSC क्रैक

2016 बैच की आईएएस अफसर सौम्या पांडे ने यूपीएससी में चौथी रैंक हासिल कर टॉप किया था। उन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी क्रैक कर लिया। वह यूपी के प्रयागराज की रहने वाली हैं।

Image credits: google
Hindi

बच्चे को गोद में लेकर पहुंची दफ्तर

अफसर अपने काम के प्रति इतनी ईमानदार हैं कि जब उनका बच्चा हुआ था तो वह बच्चे के जन्म के 23 दिन बाद अपना कार्यभार संभालने पहुंची थी जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।

Image credits: google
Hindi

बेस्ट कलेक्टर का अवार्ड

आईएएस अफसर सौम्या पांडे की अक्सर अच्छे कामों के चलते सराहना होती रहती है। उन्हें साल 2020 में उनके कार्यों को देखते हुए बेस्ट कलेक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है।

Image credits: google

विधायक जी जब बने महिला! साड़ी पहनकर मंच पर ऐसे नाचे...देखते रह गए लोग

विधायक जी की दुल्हन बनेगी 24 साल में UPSC क्लियर करने वाली खूबसूरत IAS