मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार ने अपना फोन फॉर्मेट कर दिया था।
पुलिस ने मालीवाल के साथ हुए कथित तौर पर मारपीट से जुड़े मामले में कहा है कि सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है। घटना के समय का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है।
दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के फोन को एक्सपर्ट के पास भेजा है, जिसे गायब डेटा का पता लगाया जा सके।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट किया था।पुलिस का कहना है कि वह फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया है कि सीएम हाउस से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का डीवीआर नहीं दिया गया है। जिसमें कैमरे की रिकॉर्डिंग स्टोर होती है।
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि JE स्तर के अधिकारी के पास भी सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी और डीवीआर का एक्सेस नहीं है। सीएम हाउस में लगे CCTV PWD के अधीन हैं।
पुलिस को आशंका CCTV से छेड़छाड़ की गई है और CM हाउस में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गई है।
विभव कुमार को शनिवार (18 मई) को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया। शनिवार दोपहर विभव को गिरफ्तार किया गया।