न्यू ईयर पार्टी और जश्न के लिए हर शहर के रिसोर्ट और होटल बुक हो चुके हैं। लेकिन हर कोई हरियाली भरी पहाड़ों पर नए साल का वेलकम करना चाहता है।
नए साल का जश्न मनान के लिए हिल स्टेशनों पर लोगों का जमावड़ा लगना अभी से ही शुरू हो गया है। लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ हिमाचल पहुंच रही है।
प्राकृतिक खूबसूरती के बीच नए साल का सेलिब्रेट के लिए लाखों की संख्या में लोग शिमला और कुल्लू- मनाली पहुंचने वाले हैं। सारे होटल बुक हो चुके हैं।
शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि वह एक वीक के अंदर डेढ़ लाख कारों को शिमला में प्रवेश कर चुके हैं। जो क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आए हुए हैं।
कुल्लू-मनाली इतनी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं कि रोजाना 5-5 घंटे का जाम लग रहा है। पिछले दिनों ट्रैफिक जाम के कई वीडियो भी सामने आए थे।
एसपी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए पुलिस डिपार्टमेंट सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए ट्रैफिक और लोगों पर निगरानी की जा रही है।