Hindi

राष्ट्रपति को छूकर हीरबाई उन्हें चूमना चाहती थीं

हीरबाई को सिद्दी कम्युनिटी के बच्चों और महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने और एजुकेशन पहुंचाने के लिए ये अवार्ड मिला है

Hindi

हीरबाई PM मोदी के सामने से गुजरीं, तो दुआएं दीं

हीरबाई को अफसरों ने बताया था कि प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति को नहीं छूना है, लेकिन उनका मन नहीं माना

Image credits: Our own
Hindi

हीरबाई ने राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें बहन कहा

हीरबाई लोबी के घुटनों में दर्द रहता है, वे ठीक से चल-फिर नहीं सकतीं, फिर भी सक्रिय रहती हैं

Image credits: Our own
Hindi

हीरबाई अवार्ड लेने गईं, तब भी नए कपड़े नहीं सिलवाए

पद्मश्री लेने के लिए जाते समय भी हीरबाई ने क्रीम-पाउडर नहीं लगाया था

Image credits: Our own
Hindi

हीरबाई मुकेश अंबानी के साथ मंच शेयर कर चुकी हैं

जूनानगढ़ के नवाब ने उनके बाप-दादा को गुजर-बसर करने जमीनें दी थीं

Image credits: Our own
Hindi

हीरबाई गुजराती के अलावा दूसरी भाषा नहीं जानतीं

हीरबाई जब पैदा हुईं, तो मां गुजर गईं, 12 साल की उम्र में पिता कैंसर से मर गए थे

Image credits: Our own
Hindi

हीरबाई सिद्दी कम्युनिटी से हैं, जो अफ्रीका से आई थी

हीरबाई की पोती नरगिस ग्रेजुएशन कर रही है, यह उनके ही प्रयासों का नतीजा है

Image credits: Our own
Hindi

सिद्दी कम्युनिटी को जूनानढ़ के नवाब रेलवे लाइन बिछवाने लाए थे

हीरबाई 1995 में आगा खान फाउंडेशन से जुड़ीं और फिर उनकी यात्रा चल पड़ी

Image credits: Our own

भारत के विविध रंगों को दिखातीं तस्वीरें

कौन है पीएम मोदी को दादाजी कहने वाली यह लड़की

ध्यान खींचती तस्वीरों में देखिए Moods of India