रांची के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ती है Dhoni की बेटी,जानें कतनी है फीस
Jharkhand Jan 17 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:instragram
Hindi
जीवा के फॉलोअर्स
जीवा ने छोटी सी उम्र में ही अपनी क्यूटनेस से इंस्टाग्राम पर करीब 2.8 मिलियन फॉलोअर्स बना लिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी की बेटी जीवा किस स्कूल में पढ़ती हैं
Image credits: instagram
Hindi
किसनी साल की है जीवा
जीवा 9 साल की हैं और वह रांची के सबसे महंगे स्कूल 'टोरियन वर्ल्ड स्कूल' में चौथी क्लास की छात्रा हैं। इस स्कूल को रांची में TWS इंटरनेशनल स्कूल के नाम से भी जाना जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
'टोरियन वर्ल्ड स्कूल'
'टोरियन वर्ल्ड स्कूल' एक सीबीएसई बोर्ड स्कूल है, जिसकी स्थापना अमित बाजला ने 2008 में की थी। इस स्कूल में सभी तरह की विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Image credits: Taurian World School
Hindi
स्कूल में है बेहतर सुविधा
इस स्कूल में जीवा जैविक खेती से लेकर घुड़सवारी तक करती है। स्कूल कैंपस में कई चीजों की सुविधाएं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एलकेजी से कक्षा 8 तक की सालाना फीस
फीस की बात करें तो स्कूल की वेबसाइट पर दिए गए फीस स्ट्रक्चर 2024-25 के मुताबिक एलकेजी से कक्षा 8 तक की सालाना फीस 2 लाख 65 हजार रुपये है।
Image credits: instagram
Hindi
कितनी है स्कूल की फीस
इस स्कूल में कक्षा 2 से 8 तक की फीस 2 लाख 95 हजार रुपये है। जबकि, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की फीस 3 लाख 25 हजार रुपये सालाना है।