जीवा ने छोटी सी उम्र में ही अपनी क्यूटनेस से इंस्टाग्राम पर करीब 2.8 मिलियन फॉलोअर्स बना लिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी की बेटी जीवा किस स्कूल में पढ़ती हैं
जीवा 9 साल की हैं और वह रांची के सबसे महंगे स्कूल 'टोरियन वर्ल्ड स्कूल' में चौथी क्लास की छात्रा हैं। इस स्कूल को रांची में TWS इंटरनेशनल स्कूल के नाम से भी जाना जाता है।
'टोरियन वर्ल्ड स्कूल' एक सीबीएसई बोर्ड स्कूल है, जिसकी स्थापना अमित बाजला ने 2008 में की थी। इस स्कूल में सभी तरह की विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस स्कूल में जीवा जैविक खेती से लेकर घुड़सवारी तक करती है। स्कूल कैंपस में कई चीजों की सुविधाएं हैं।
फीस की बात करें तो स्कूल की वेबसाइट पर दिए गए फीस स्ट्रक्चर 2024-25 के मुताबिक एलकेजी से कक्षा 8 तक की सालाना फीस 2 लाख 65 हजार रुपये है।
इस स्कूल में कक्षा 2 से 8 तक की फीस 2 लाख 95 हजार रुपये है। जबकि, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की फीस 3 लाख 25 हजार रुपये सालाना है।