बड़वाहा चुनाव रिजल्ट 2023 : भाजपा से सचिन बिड़ला की जोरदार जीत
Madhya Pradesh Dec 03 2023
Author: subodh kumar Image Credits:Adobe Stock
Hindi
2023 में सचिन बिड़ला और नरेंद्र पटेल में टक्कर
बड़वाह विधानसभा सीट पर 2023 के चुनाव में भाजपा से सचिन बिड़ला और कांग्रेस से नरेन्द्र पटेल आमने सामने थे।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
2018 में जीते थे सचिन बिड़ला
2018 में कांग्रेस के खाते में बड़वाहा सीट गई थी। सचिन बिड़ला ने बीजेपी प्रत्याशी हितेंद्रसिंह सोलंकी को हराया था।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
2018 में सचिन बिड़ला को मिले 56.53% वोट
2018 में कांग्रेस प्रत्याशी सचिन बिड़ला को 56.53 प्रतिशत, जबकि बीजेपी के हितेंद्र सिंह सोलंकी को 38.61% वोट मिला था।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
जोरदार था 2013 का रिजल्ट
इस चुनाव में कांग्रेस तीन नंबर पहुंच गई थी। बीजेपी हितेंद्र सिंह सोलंकी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सचिन बिड़ला थे।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
भाजपा को मिले थे 43.82 प्रतिशत वोट
2013 में अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को कुल वोट का 43.82 प्रतिशत, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी को कुल वोट का 40.17% मिला था।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
2 लाख से अधिक थे वोटर
बड़वाहा विधानसभा चुनाव 2018 में कुल वोटरों की संख्या जहां 209202 थी, वहीं 2013 में वोटरों का आंकड़ा 193418 था।