Hindi

CRPF Raising Day: अमित शाह का ऐलान- 2026 तक नक्सली खत्म! लेकिन कैसे?

Hindi

अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म करने की तय की डेडलाइन

CRPF Raising Day पर दिखा नक्सलवाद खात्मे का दम! नीमच में अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान—31 मार्च 2026 तक नक्सलियों का होगा सफाया, जानें कैसे संभव होगा ये मिशन?

Image credits: Social Media
Hindi

CRPF का 86वां स्थापना दिवस

17 अप्रैल को नीमच (मध्यप्रदेश) के CRPF परेड ग्राउंड में आयोजित 86वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया।

Image credits: Social Media
Hindi

CRPF डॉग स्क्वॉड और कमांडो परेड ने चौंकाया

उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। इस मौके पर डॉग स्क्वॉड, कमांडो ट्रेनिंग, और मल्टी-लेवल टैक्टिकल डेमोन्स्ट्रेशन ने सभी को हैरान कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

CRPF बनी देश की सबसे बड़ी अर्धसैनिक बल

अमित शाह ने बताया कि CRPF आज देश का सबसे बड़ी अर्द्धसैनिक है, जिसके पास 248 बटालियन, 4 जोनल हेडक्वार्टर और करीब 3 लाख जवान हैं। ये कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक डटे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में बिना हिंसा चुनाव कराकर रचा इतिहास

शाह ने CRPF की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद भी चुनाव बिना गोली चले और बूथ लूटे कराना CRPF की बड़ी उपलब्धि है। इसमें जवानों की निष्ठा और देशभक्ति दिखती है।

Image credits: Social Media
Hindi

डॉग स्क्वॉड के करतब देख लोग रह गए दंग

परेड में जब CRPF डॉग स्क्वॉड आग के घेरे को पार कर ऊंची दीवारें फांदता दिखा, तो लोग दांतों तले उंगलियां दबा लिए। इससे साबित हुआ कि देश के दुश्मनों को घुटनों पर लाने की तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

नक्सली हिंसा में आई 70% कमी, 400 से ज्यादा फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस

शाह ने बताया कि पिछले 5 सालों में CRPF ने 400 से ज्यादा फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस बनाकर नक्सल प्रभावित इलाकों में दबदबा बना लिया है। इसी कारण, नक्सली घटनाओं में 70% की कमी आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरता की कहानियां सुनकर भावुक हुए लोग

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2264 जवानों ने देश के लिए शहादत दी है। उन्होंने इन शहीदों को स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य वीरगाथाएं बताया। साथ ही उनके परिजनों को धन्यवाद दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

CRPF ने लगाए 6 करोड़ पौधे, समाजसेवा में भी आगे

CRPF न केवल देश की रक्षा कर रही है, बल्कि 'एक पेड़ मां के नाम' जैसे अभियानों के तहत 6 करोड़ पौधे रोपे हैं। कोरोना में जवानों ने लोगों की बहुत मदद की।

Image credits: Social Media
Hindi

महिलाओं की भर्ती और जवानों के कल्याण के लिए उठाए कदम

सरकार ने जवानों के लिए 42 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड, एयर कुरियर सेवा व नया आवास स्कीम लागू की है। अब महिलाओं की भी भर्ती हो रही है। उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए योजनाएं लाई गई हैं।

Image credits: Social Media

कृषक कल्याण मिशन- क्या इससे किसानों की आय दोगुनी होगी? जानें

हर महीने 15 तारीख क्यों चुनी गई? जानिए लाड़ली बहना योजना के नए नियम

सस्ते पर रिजल्ट में हैं टॉपर! जानिए भोपाल के टॉप 10 स्कूल कौन?

PMJJBY से बाहर हो गए? कोई बात नहीं, दोबारा जुड़ने का ये है आसान तरीका