अब घर का एड्रेस होगा डिजिटल! ऑनलाइन मिलेंगी ये 5 खास सुविधाएं
Madhya Pradesh May 14 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:X
Hindi
इस योजना में क्या होगा खास?
हर घर को मिलेगा अब डिजिटल नाम- इंदौर में शुरू हुआ सीक्रेट पायलट प्रोजेक्ट—अब आपका पता बदलने वाला है, लेकिन कैसे? जानिए इस नई डिजिटल पहचान के पीछे की पूरी कहानी।
Image credits: X
Hindi
हर घर को मिलेगा अब 'डिजिटल पता'
स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर ने अब स्मार्ट गवर्नेंस की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा लिया है। इंदौर नगर निगम ने हर घर को एक डिजिटल एड्रेस देने की योजना शुरू कर दी है।
Image credits: X
Hindi
वार्ड 82 बना पहला डिजिटल वार्ड
इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत वार्ड 82 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यह क्षेत्र अब मॉडल वार्ड के रूप में विकसित होगा।
Image credits: X
Hindi
डिजिटल एड्रेस से क्या-क्या होंगे फायदे?
हर घर को यूनिक डिजिटल ID और लोकेशन कोड मिलेगा। इससे नगर निगम से जुड़ी ये सेवाएं मिलेंगी-
प्रापर्टी टैक्स पेमेंट
डेथ सार्टीफिकेट
कचरा संग्रहण रिक्वेस्ट
शिकायत निवारण
गाड़ी की सुविधा
Image credits: X
Hindi
स्मार्ट ऐप से होगी सेवा सुगमता
महापौर ने बताया कि एक विशेष ऐप तैयार किया गया है, जिससे कचरा गाड़ी को डिजिटल तरीके से बुला सकेंगे। यह ऐप डिजिटल एड्रेस से जोड़ देगा। हालांकि गाड़ी बुलाने के लिए फीस देनी होगी।
Image credits: X
Hindi
डिजिटल इंडिया की ओर इंदौर की मजबूत छलांग
बैठक में महापौर ने इस डिजिटल पहल को डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप बताया। इससे नगर निगम की पारदर्शिता, सेवा दक्षता और तकनीकी एकीकरण को नई दिशा मिलेगी।
Image credits: X
Hindi
पूरे इंदौर में योजना को लागू करने के निर्देश
महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना को तेज़ी से आगे बढ़ाते हुए जल्द से जल्द पूरे शहर में लागू किया जाए। यह फास्ट, ट्रांसपेरेंट और स्मार्ट सर्विस का माध्यम बनेगी।