Hindi

अब घर का एड्रेस होगा डिजिटल! ऑनलाइन मिलेंगी ये 5 खास सुविधाएं

Hindi

इस योजना में क्या होगा खास?

हर घर को मिलेगा अब डिजिटल नाम- इंदौर में शुरू हुआ सीक्रेट पायलट प्रोजेक्ट—अब आपका पता बदलने वाला है, लेकिन कैसे? जानिए इस नई डिजिटल पहचान के पीछे की पूरी कहानी।

Image credits: X
Hindi

हर घर को मिलेगा अब 'डिजिटल पता'

स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर ने अब स्मार्ट गवर्नेंस की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा लिया है। इंदौर नगर निगम ने हर घर को एक डिजिटल एड्रेस देने की योजना शुरू कर दी है।

Image credits: X
Hindi

वार्ड 82 बना पहला डिजिटल वार्ड

इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत वार्ड 82 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यह क्षेत्र अब मॉडल वार्ड के रूप में विकसित होगा। 

Image credits: X
Hindi

डिजिटल एड्रेस से क्या-क्या होंगे फायदे?

हर घर को यूनिक डिजिटल ID और लोकेशन कोड मिलेगा। इससे नगर निगम से जुड़ी ये सेवाएं मिलेंगी-

  • प्रापर्टी टैक्स पेमेंट
  • डेथ सार्टीफिकेट
  • कचरा संग्रहण रिक्वेस्ट
  • शिकायत निवारण
  • गाड़ी की सुविधा
Image credits: X
Hindi

स्मार्ट ऐप से होगी सेवा सुगमता

महापौर ने बताया कि एक विशेष ऐप तैयार किया गया है, जिससे कचरा गाड़ी को डिजिटल तरीके से बुला सकेंगे। यह ऐप डिजिटल एड्रेस से जोड़ देगा। हालांकि गाड़ी बुलाने के लिए फीस देनी होगी।

Image credits: X
Hindi

डिजिटल इंडिया की ओर इंदौर की मजबूत छलांग

बैठक में महापौर ने इस डिजिटल पहल को डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप बताया। इससे नगर निगम की पारदर्शिता, सेवा दक्षता और तकनीकी एकीकरण को नई दिशा मिलेगी।

Image credits: X
Hindi

पूरे इंदौर में योजना को लागू करने के निर्देश

महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना को तेज़ी से आगे बढ़ाते हुए जल्द से जल्द पूरे शहर में लागू किया जाए। यह फास्ट, ट्रांसपेरेंट और स्मार्ट सर्विस का माध्यम बनेगी।

Image credits: X

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: क्यों हर लड़की को उठाना चाहिए फायदा?

कहां लगेगी विवेकानंद की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति- कौन है मूर्तिकार?

POK से लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी तक क्या बोला गए ये कथावाचक...सब हैरान!

सिर्फ एक क्लिक... और जिंदगी भर का नुकसान – साइबर एक्सपर्ट की चेतावनी