शिवराज सिंह चौहान ने कहा - मेरी लाड़ली बहनों, शत-शत प्रणाम, आपने जो स्नेह और प्रेम दिया, वह अद्भुत है। भाई-बहन का पवित्र रिश्ता एक-दूसरे के प्रति कर्तव्य का भान कराता है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा आपके भाई की कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई नहीं रहें। फिर 10 तारीख आ रही है। 'लाड़ली बहना योजना' की राशि फिर आपके खाते में डाली जाएगी।
इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की सभी 1.25 करोड़ लाड़ली बहनाओं को लाभ मिलेगा। जिन्हें इस योजना के तहत चुनाव के पहले से पैसा मिल रहा है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा लाड़ली बहना योजना के तहत मिल रही राशि को 3000 रुपए महीना तक ले जाने का वादा पूरा करेंगे। आपकी जिदंगी में खुशियां भर जाएंगी।
लाड़ली बहना योजना के तहत इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए आएंगे। पहले ये 1000 रुपए आते थे। जिसे चुनाव के पहले बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था।
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का आधार कार्ड, परिवार और स्वयं की समग्र आईडी, आधार से लिंक बैंक खाता और समग्र आईडी में ई केवायसी होना चाहिए।
इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की 21 से 60 साल तक की महिलाओं को शामिल किया गया है। ये योजना उन महिलाओं के लिए है जिनकी परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है।
लाड़ली बहना योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनके परिवार की जमीन भी 5 एकड़ से कम हो। परिवार से मतलब पति पत्नी से है।
इस योजना का लाभ वह महिला भी नहीं ले सकती है जो स्वयं इंकम टैक्स भरती हैं या उनके पति भी इंकम टैक्स भरते हैं। योजना का लाभ सभी वर्ग की महिलाओं को मिल रहा है।
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं 1.25 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है। जिनका पहले से रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस योजना के तहत अभी नए फार्म नहीं भरा रहे हैं।