मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जो चर्चा में बने हुए हैं। ऐसा ही एक नाम है मोनिका बट्टी जिनकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
मोनिका बट्टी को बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ के जिले छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। कुछ मोनिका का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग उनके विरोध में हैं।
मोनिका ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी का दामन थामा है। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोनिका को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
मोनिका बट्टी अमरवाड़ा सीट से पूर्व विधायक और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता रहे मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। मोनिका अपने पिता की राजीतिक विरासत आगे ले जाएगी।
मनमोहन शाह वही थे, जिन्होंने अपने गांव देवरी में रावण का मंदिर बनवाया था। साथ ही वेद-मंत्रों के जरिए मंदिर में रावण की दस सिर वाली मूर्ति की स्थापना भी की थी।
छिंदवाड़ा जिले के कई बीजेपी नेता मोनिका के विरोध में है। क्योंकि वह मनमोहन शाह बट्टी को सनातन विरोधी मानते हैं। यह विरोध उनके बीजेपी में आने के बाद से ही हो रहा है।