Hindi

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का नया अवतार देख हैरान रह गए लोग

Hindi

महाकुंभ से चर्चित सनसनी बनी मोनालिसा

महाकुंभ मेले की चर्चित सनसनी मोनालिसा अब म्यूजिक एल्बम 'सादगी' से डेब्यू कर रही है। जानिए कैसे एक रात आया था गाने का आइडिया, क्या कहा आईने ने, और क्यों थी परिवार की रजामंदी ज़रूरी?

Image credits: Social Media
Hindi

महाकुंभ मेले से वायरल हुई मोनालिसा अब म्यूजिक वीडियो में

मोनालिसा, जिन्हें जनवरी 2025 में महाकुंभ मेले के दौरान सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता मिली, अब सिंगर उत्कर्ष शर्मा के नए एल्बम 'सादगी' से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गाने का नाम 'सादगी' – लेकिन सफर बेहद भावुक

इस गीत की थीम प्राकृतिक सुंदरता और भीतर की चमक पर आधारित है। मोनालिसा ने इसके लिए पहले अपने परिवार से अनुमति ली। उन्होंने कहा, "परिवार की सहमति के बिना मैं कोई भी फैसला नहीं लेती।"

Image credits: Social Media
Hindi

"ये गाना मेरे लिए ही लिखा गया था" – मोनालिसा

मोनालिसा ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार ये गाना सुना, तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे ये गीत उनके लिए ही लिखा गया है। गाने के बोल, संगीत और संदेश ने उन्हें तुरंत बांध लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

कैमरे के सामने पहली बार – इमोशन से भरपूर अनुभव

मोनालिसा ने बताया कि शूटिंग के दौरान भावनाओं को कैमरे के ज़रिए व्यक्त करना उनके लिए एक नई और चुनौतीपूर्ण यात्रा थी।

Image credits: Social Media
Hindi

उत्कर्ष शर्मा की सोच: "मंच मैंने नहीं, महाकाल ने दिया"

गायक उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि उन्होंने मोनालिसा को मौका नहीं बल्कि एक रास्ता दिया है, असली मंच उन्हें महाकाल की कृपा से मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

'सादगी' का जन्म: एक रात्रि विचार से शुरू हुई रचना

उत्कर्ष शर्मा ने कहा, “मेरे मन में विचार आया – अगर कोई लड़की आईने में देखे और आईना कहे कि वह पहले से ही सुंदर है, तो क्या होगा?” इसी भाव से ये गीत जन्मा।

Image credits: Social Media
Hindi

सोशल मीडिया से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री तक: मोनालिसा की उड़ान शुरू

फैंस के लिए ये मोनालिसा की दुनिया में पहला कदम है, और यह एल्बम उनके उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करता है। वे अब फिल्मों की ओर भी रुख कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मोनालिसा की 'सादगी' में पहली झलक!

डेब्यू के लिए कैमरे के सामने होने की चुनौतियों पर कहा, "यह मेरी आंखों, नृत्य दृश्यों और लेंस के लिए सब कुछ सिंक्रनाइज़ करने के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त करने के बारे में है।"

Image credits: Social Media

Raja Murder Case: कौन है तीसरी लड़की? देखें सोनम की 10 नई तस्वीरें

MP Sambal Yojana: सिर्फ एक कागज और मिलेंगे 4 लाख, जानिए कैसे!

Ladli Behna Yojana Update:अब इस दिन मिलेगी लाडली बहनों को जून की किस्त

Big Update: लाडली बहनों के खातों में नहीं आई 25वीं किस्त, जानें वजह