भोपाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां रिसेप्शन के दिन दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। शादी के बाद दूल्हे की कार के टायर भी पंचर कर दिए गए थे। पढ़ें पूरी खबर।
भोपाल के TT नगर निवासी आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रोशनी सोलंकी से हुई। अगले दिन भोपाल में रिसेप्शन रखा गया था। इसी दौरान रोशनी अचानक बॉयफ्रेंड अंकित के साथ फरार हो गई।
रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन ब्यूटी पार्लर गए थे। वहां से निकलने के बाद जैसे ही दूल्हा गाड़ी से उतरा, वैसे ही एक कार आई और रोशनी को लेकर चली गई।
पहले तो यह किडनैपिंग का मामला लगा, लेकिन जल्द ही पता चला कि रोशनी अपनी मर्जी से अपने बॉयफ्रेंड अंकित के साथ भागी थी।
जांच में पता चला कि रोशनी और अंकित 5 साल से कपल थे। दोनों परिवारों को इसके बारे में पता था और इसको लेकर विवाद भी हुआ था। बावजूद इसके परिवार ने रोशनी की शादी आशीष से तय कर दी थी।
इस घटना का एक और दिलचस्प पहलू यह है कि जब दूल्हा बारात लेकर गंजबासौदा पहुंचा था, तो उसकी कार के टायर किसी ने पंचर कर दिए थे। उसे मजबूरी में बस से दुल्हन की विदाई करानी पड़ी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिसेप्शन के दौरान ही रोशनी और अंकित भागने की योजना बना चुके थे। जब दूल्हे की बहन कार से उतर रही थी, तभी अंकित ने उसे धक्का दिया और रोशनी को लेकर फरार हो गया।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। क्या दुल्हन और उसके प्रेमी पर कोई कानूनी कार्रवाई होगी? या मामला आपसी सहमति से सुलझाया जाएगा? यह देखने वाली बात होगी।
घटना के बाद दूल्हे पक्ष के लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।