विदाई से पहले बना प्लान! रिसेप्शन से बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई दुल्हन
Hindi

विदाई से पहले बना प्लान! रिसेप्शन से बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई दुल्हन

शादी में फिल्मी ट्विस्ट: दुल्हन रिसेप्शन से बॉयफ्रेंड संग फरार
Hindi

शादी में फिल्मी ट्विस्ट: दुल्हन रिसेप्शन से बॉयफ्रेंड संग फरार

भोपाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां रिसेप्शन के दिन दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। शादी के बाद दूल्हे की कार के टायर भी पंचर कर दिए गए थे। पढ़ें पूरी खबर।

Image credits: ChatGPT
क्या था पूरा मामला?
Hindi

क्या था पूरा मामला?

भोपाल के TT नगर निवासी आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रोशनी सोलंकी से हुई। अगले दिन भोपाल में रिसेप्शन रखा गया था। इसी दौरान रोशनी अचानक बॉयफ्रेंड अंकित के साथ फरार हो गई।

Image credits: ChatGPT
रिसेप्शन के पहले बना लिया गया था प्लान?
Hindi

रिसेप्शन के पहले बना लिया गया था प्लान?

रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन ब्यूटी पार्लर गए थे। वहां से निकलने के बाद जैसे ही दूल्हा गाड़ी से उतरा, वैसे ही एक कार आई और रोशनी को लेकर चली गई।  

Image credits: ChatGPT
Hindi

सच्चाई पता चली तो लोग रह गए शॉक्ड!

पहले तो यह किडनैपिंग का मामला लगा, लेकिन जल्द ही पता चला कि रोशनी अपनी मर्जी से अपने बॉयफ्रेंड अंकित के साथ भागी थी।

Image credits: ChatGPT
Hindi

5 साल से था अफेयर पुलिस

जांच में पता चला कि रोशनी और अंकित 5 साल से कपल थे। दोनों परिवारों को इसके बारे में पता था और इसको लेकर विवाद भी हुआ था। बावजूद इसके परिवार ने रोशनी की शादी आशीष से तय कर दी थी।

Image credits: ChatGPT
Hindi

शादी से पहले दूल्हे की कार पंचर!

इस घटना का एक और दिलचस्प पहलू यह है कि जब दूल्हा बारात लेकर गंजबासौदा पहुंचा था, तो उसकी कार के टायर किसी ने पंचर कर दिए थे। उसे मजबूरी में बस से दुल्हन की विदाई करानी पड़ी।

Image credits: ChatGPT
Hindi

क्या था प्लान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिसेप्शन के दौरान ही रोशनी और अंकित भागने की योजना बना चुके थे। जब दूल्हे की बहन कार से उतर रही थी, तभी अंकित ने उसे धक्का दिया और रोशनी को लेकर फरार हो गया।

Image credits: ChatGPT
Hindi

क्या होगी अगली कार्रवाई?

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। क्या दुल्हन और उसके प्रेमी पर कोई कानूनी कार्रवाई होगी? या मामला आपसी सहमति से सुलझाया जाएगा? यह देखने वाली बात होगी।

Image credits: ChatGPT
Hindi

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद दूल्हे पक्ष के लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Image credits: ChatGPT

इस अस्पताल में होगा अध्यात्म का अनुभव, देखें सुविधाएं और तस्वीरें!

GIS- 2025: दूल्हन की तरह सजी राजधानी भाेपाल, जानिए अन्य खास बातें!

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि से पहले 16 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

बागेश्वर धाम का कन्या विवाह महोत्सव: कौन-कौन सी हस्तियां रहेंगी शामिल?