इश्क में कातिल बनी लेडी कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर का सरेआम किया मर्डर
Hindi

इश्क में कातिल बनी लेडी कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर का सरेआम किया मर्डर

राजगढ़ से एक शॉकिंग खबर
Hindi

राजगढ़ से एक शॉकिंग खबर

मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर की एक महिला कांस्टेबल ने कार से कुचलकर हत्या कर दी।

Image credits: social media
बीच बाजार में सब इंस्पेक्टर की हत्या
Hindi

बीच बाजार में सब इंस्पेक्टर की हत्या

यह घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे की है, जब एसआई दीपांकर गौतम बाइक से ब्यावरा-देवास हाईवे पर जा रहे थे। इसी दौरान बीच बाजार में पल्लवी की कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

Image credits: social media
थाने में बोली-हमने SI को मार दिया
Hindi

थाने में बोली-हमने SI को मार दिया

इस वारदात को अंजाम देने के बाद महिला सिपाही पल्लवी अपने साथ करण के साथ देहाथ पुलिस थाने पहुंची और कहा-हमने एसआई को मार दिया है।

Image credits: social media
Hindi

लव ट्रंगल बन चुका था...

महिला सिपाही से देर रात तक पूछताछ की गई है, इस मर्डर के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी वजह का खुलासा नहीं किया है।

Image credits: social media
Hindi

पल्लवी ने दीपांकर को मिलने बुलाया और...

बता दें कि पल्लवी ने दीपांकर को मिलने बुलाया था, आते ही बाइक को टक्कर मार दी। एसआई उछलकर कार के बोनट गिरे, इसके बाद कार एसआई को 30 मीटर तक घसीट ले गई।

Image credits: social media
Hindi

पल्लवी और करण का अफयेर था

बताया जा रहा है कि पल्लवी और करण का अफयेर है, कुछ दिन पहले आपसी झगड़े में करण ने पल्लवी को गोली मार दी थी। इसके बाद खुद को शूट किया था, लेकिन दोनों बच गए।

Image credits: social media
Hindi

सिपाही दोस्ती नहीं कर सका बर्दास्त

एक ही थानें पदस्थ होने के कारण पल्लवी और गौतम में गहरी दोस्ती हो गई थी, जो करण बर्दास्त नहीं कर पा रहा था। इसी वजह एसआई दीपांकर गौतम का मर्डर किया गया।

Image credits: social media

लाड़ली बहनों को अब मिलेंगे 5 हजार? CM मोहन यादव ने बताया क्या है प्लान

मिस्ट्री गर्ल के साथ बड़े अफसर ने बनाए संबंध, बिल आया 25 लाख

सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: इंदौर-जबलपुर रेल, देखें ताजा तस्वीरें

रोने लगे CM मोहन यादव तो शिवराज ने लगाया गले, देखिए सबसे दुखद तस्वीर