जल्लाद बहू को कोर्ट ने दी फांसी की सजा, शर्मनाक कांड से हर कोई शॉक्ड
Madhya Pradesh Jun 12 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
रीवा जिला कोर्ट ने महिला को दी फांसी की सजा
मध्य प्रदेश के रीवा जिला कोर्ट ने एक बहू को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है। दरअसल, महिला ने अपनी सास की इतनी क्रूरता पूर्वक तरीके से हत्या की थी अदालत ने उसे फांसी ही दी।
Image credits: social media
Hindi
रीवा के नगवां थाना इलाके की घटना
मामला दो साल पुराना यानि 22 जुलाई 2022 का है। जहां मनगवां थाना इलाके के अंतरैला प्लांट गांव में रहने वाली बहू कंचन कोल और उसकी सास सरोज कोल (50) के बीच घरेलू विवाद होता रहता था।
Image credits: social media
Hindi
इतनी क्रूर निकलेगी बहू सब शॉक्ड थे
बहू कंचन इतनी क्रूर निकलेगी किसी ने नहीं सोचा था। आरोपी ने बुजुर्ग सास के ऊपर धारदार हंसिए से 95 से अधिक वार किए थे। यानि पूरा शरीर छेद डाला। डॉक्टरों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे।
Image credits: social media
Hindi
क्रूर पत्नी के पति ने ही पुलिस को दी खबर
अपनी मां पर हुए हमले की सूचना बेटे ने पुलिस को दी। इससे बाद सरोज को गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
ससुर को हत्या के आरोप में किया बरी
बताया जाता है कि इस मामले में आरोपी बहू कंचन के साथ उसके ससुर वाल्मीकि कोल यानि सरोज के पति को भी गिरफ्तार किया था। लेकिन सबूत के अभाव में उसे बरी कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
घर में अकेलीं सास-बहू
आरोपी महिला ने उस वक्त सास पर हमला किया जब घर में कोई नहीं था। पति बाहर गया था और बच्चे भी नहीं थे।