Hindi

15 साल से सिहोर में छिपा बांग्लादेशी! कौन हैं मददगार, क्या था मकसद?

Hindi

कहानी मजदूरी की थी... सच निकला फर्जीवाड़े का!

MP के सीहोर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

सीहोर में बड़ा खुलासा!

15 साल से फर्जी पहचान के साथ रह रहा था बांग्लादेशी युवक, पुलिस ने पकड़ा, जांच में सामने आई चौंकाने वाली साजिश।

Image credits: AI Generated
Hindi

मजदूर की आड़ में फर्जीवाड़ा

मोहम्मद इरशाद नामक बांग्लादेशी युवक सालों से मजदूरी कर रहा था, असली पहचान छुपाकर सीहोर में रह रहा था।

Image credits: FREEPIK
Hindi

फर्जी दस्तावेज बनवाए

साल 2020 में आरोपी ने न सिर्फ अपना बल्कि पत्नी और बच्चों का भी आधार कार्ड और समग्र आईडी फर्जी तरीके से बनवा लिया था।

Image credits: FREEPIK
Hindi

सीहोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार कर दस्तावेज खंगालना शुरू किया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत केस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की।

Image credits: AI Generated
Hindi

और भी संदिग्धों की तलाश जारी

पुलिस को शक है कि सीहोर और जिले में और भी फर्जी दस्तावेजों वाले विदेशी नागरिक छुपे हो सकते हैं। जांच तेज कर दी गई है।

Image credits: AI Generated
Hindi

जिलेभर में दस्तावेजों की सघन जांच

सीहोर जिले में सभी थानों को निर्देश! संदिग्ध नागरिकों की पहचान कर दस्तावेज सत्यापन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Image credits: social media

कौन हैं चाहत पांडे? पुलिस ने क्यों की उनके घर कुर्की?

Pahalgam Attack: जिसके बयान से मचा हंगामा, वो तान्या मित्तल कौन है?

Good News! अब कम पैसों में कर सकेंगे B.Ed और LLB, जानें Fees स्ट्रक्चर

महाकाल मंदिर में मोबाइल बैन! अब नहीं चलेगा रील ट्रेंड, जानें क्यों?