Hindi

Chocolate Day: एक कार से भी मंहगी है ये चॉकलेट, खाते ही खुश होगी GF

Hindi

एक कार से भी महंगा है यह चॉकलेट

वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन कपल एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर प्यार का इजहार करते हैं। आइए जानते हैं वो कौन सा चॉकलेट है जिसकी कीमत में एक कार आ जाए।

Image credits: Our own
Hindi

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

फैबेले एक्सक्विजिट ब्रांड का 'ट्रिनिटी-ट्रफल्स एक्स्ट्राऑर्डिनेयर' चॉकलेट भारत में सबसे महंगा चॉकलेट है। जिसने सबसे महंगी चॉकलेट बनकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है।

Image credits: Our own
Hindi

एक किलो चॉकलेट में आ जाएगी यह कार

अगर वहीं बात कार की करें तो मारुति की ऑल्टो भारत की सबसे सस्ती कारों में से एक हैं। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख है। यानि एक किलो चॉकलेट इस कार से भी महंगा है।

Image credits: Our own
Hindi

यह चॉकलेट खाते ही खुश हो जाएगी गर्लफ्रेंड

बताया जाता है कि ‘ट्रिनिटी-ट्रफल्स’ चॉकस्ट का टेस्ट लाजवाब होता है। यानि आप जिसे यह चॉकलेट गिफ्ट करेंगे वह आप पर फिदा हो जाएगा। भारत में यह चॉकलेट मुंबई-दिल्ली में मिल जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

लकड़ी के डिब्बे में आती है यह चॉकलेट

बता दें कि आईटीसी के लग्ज़री ब्रैंड फैबेल के इस चॉकलेट को मिशेलिन स्टार शेफ़ फ़िलिप कॉन्टिसिनी के साथ मिलकर बनाया है। यह चॉकलेट हाथ से बने लकड़ी के डिब्बे में आती है।

Image credits: Our own
Hindi

इस चॉकलेट के हैं तीन वैरिएंट

ट्रिनिटी-ट्रफल्स चॉकलेट तीन वैरिएंट में आता है। जिसमें ताहितियन वेनिला बीन्स, घाना डार्क चॉकलेट, और सेंट डोमिनिक डार्क चॉकलेट शामिल हैं।

Image credits: Our own

भारत के 10 वर्ल्ड क्लास कैंसर हॉस्पिटल, जहां विदेशी भी आते इलाज कराने

10 ट्रेन हादसे: 700 से ज्यादा मौतें, जानिए कब कहां काल बना रेल का सफर

सैफ के घर में मौजूद शख्स ने दी हमलावर को एंट्री, वो कौन जिस पर सस्पेंस

कौन हैं मुंबई के डॉक्टर नितिन डांगे, जिन्होंने सैफ अली का किया ऑपरेशन