Hindi

महाराष्ट्र में नई सरकार, लाडली बहना योजना को लेकर कही बड़ी बात

महाराष्ट्र में नई सरकार बन गई है। देवेंद्र फडणवीस ने शपथ के बाद सीएम के रूप में कार्यभार भी संभाल लिया है। पिछली सरकार के सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम का शपथ लिया।

Hindi

हमारे रोल बदले, दिशा नहीं

फडणवीस ने कहा कि हमारे रोल बदले हैं, दिशा नहीं बदली। न ही विपक्ष की आवाज दबाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

मरीज को इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये

पहली कैबिनेट में सीएम ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाडे को इलाज के लिए राहत कोष से 5 लाख रुपये सहायता दिया।

Image credits: Our own
Hindi

सबको मिलकर साथ लेकर चलने वाली सरकार

फडणवीस ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार देखने को मिलेगी। हम लोग मिलकर समस्याओं के समाधान का रास्ता निकाल लेंगे।

Image credits: x
Hindi

राज्य का आर्थिक स्रोत बढ़ाने के बाद लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाएंगे

नए सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। लेकिन पहले आर्थिक सोर्स मजबूत करेंगे।

Image credits: x
Hindi

स्पेशल सेशन में स्पीकर का चुनाव

सीएम ने बताया कि 7, 8 और 9 दिसंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र होगा। 9 तारीख को स्पीकर का चुनाव होगा।

Image credits: x
Hindi

कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार?

फडणवीस ने बताया कि मंत्रिमंडल पहले से तय है। शीतकालीन सत्र के पहले शपथ दिलाया जाएगा और पोर्टफोलियो भी बंट जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

देवेंद्र के अब डिप्टी होंगे शिंदे

रिजल्ट आने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद महायुति सरकार का गठन् हुआ है। इस बार देंवेंद्र फडणवीस सीएम तो निवर्तमान सीएम शिंदे डिप्टी बने हैं। 

Image credits: social media

कितने अमीर हैं देवेंद्र फडणवीस, पत्नी के पास 5 Cr से ज्यादा के शेयर

महाराष्ट्र के नए CM देवेंद्र फडणवीस के जानें 5 विशेषाधिकार क्या हैं?

फडणवीस को मिलेगी कितनी सैलरी, किस राज्य के CM का वेतन है सबसे ज्यादा

महाराष्ट्र की वो एक महिला विधायक, जो फडणवीस की टीम में बनेंगी मंत्री!