महाराष्ट्र में नई सरकार, लाडली बहना योजना को लेकर कही बड़ी बात
महाराष्ट्र में नई सरकार बन गई है। देवेंद्र फडणवीस ने शपथ के बाद सीएम के रूप में कार्यभार भी संभाल लिया है। पिछली सरकार के सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम का शपथ लिया।
Maharashtra Dec 05 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Our own
Hindi
हमारे रोल बदले, दिशा नहीं
फडणवीस ने कहा कि हमारे रोल बदले हैं, दिशा नहीं बदली। न ही विपक्ष की आवाज दबाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
मरीज को इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये
पहली कैबिनेट में सीएम ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाडे को इलाज के लिए राहत कोष से 5 लाख रुपये सहायता दिया।
Image credits: Our own
Hindi
सबको मिलकर साथ लेकर चलने वाली सरकार
फडणवीस ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार देखने को मिलेगी। हम लोग मिलकर समस्याओं के समाधान का रास्ता निकाल लेंगे।
Image credits: x
Hindi
राज्य का आर्थिक स्रोत बढ़ाने के बाद लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाएंगे
नए सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। लेकिन पहले आर्थिक सोर्स मजबूत करेंगे।
Image credits: x
Hindi
स्पेशल सेशन में स्पीकर का चुनाव
सीएम ने बताया कि 7, 8 और 9 दिसंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र होगा। 9 तारीख को स्पीकर का चुनाव होगा।
Image credits: x
Hindi
कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार?
फडणवीस ने बताया कि मंत्रिमंडल पहले से तय है। शीतकालीन सत्र के पहले शपथ दिलाया जाएगा और पोर्टफोलियो भी बंट जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
देवेंद्र के अब डिप्टी होंगे शिंदे
रिजल्ट आने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद महायुति सरकार का गठन् हुआ है। इस बार देंवेंद्र फडणवीस सीएम तो निवर्तमान सीएम शिंदे डिप्टी बने हैं।