Hindi

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: चाचा-भतीजे से लेकर पति-पत्नी तक आमने-सामने

Hindi

वंशवाद की राजनीति और पारिवारिक प्रतिद्वंद्विता

महाराष्ट्र चुनाव में वंशवाद की राजनीति और पारिवारिक प्रतिद्वंद्विता: पति-पत्नी, भाई-भाई, चाचा-भतीजा और बाप-बेटे के बीच दिलचस्प मुकाबले। जानें 8 अहम राजनीतिक परिवारों की चुनावी जंग।

Image credits: Twitter
Hindi

1. बारामती: चाचा बनाम भतीजा

बारामती की सीट पर शरद पवार की NCP (SP) से युगेंद्र पवार चाचा और डिप्टी सीएम अजीत पवार के खिलाफ खड़े हैं। बारामती में यह दूसरी बार है जब पवार परिवार के बीच मुकाबला हो रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

लोकसभा चुनाव में भी पवार बनाम पवार की हो चुकी है जंग

इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री की पत्नी सुनेत्रा पवार को एनसीपी की सुप्रिया सुले ने हराया था। अजीत पवार ने विधानसभा में बारामती से सात बार जीत हासिल की है।

Image credits: Twitter
Hindi

2. छत्रपति संभाजीनगर: पति बनाम पत्नी

कन्नड़ से निर्दलीय कैंडिडेट हर्षवर्धन जाधव अपनी पत्नी और शिवसेना प्रत्याशी संजना जाधव के खिलाफ मैदान में हैं। संजना BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

3. पूर्व सीएम के बेटे भी मैदान में

पूर्व CM विलासराव देशमुख के बेटे अमित और धीरज देशमुख कांग्रेस के टिकट पर क्रमशः लातूर शहर और लातूर ग्रामीण सीट से चुनावी मैदान में हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

4. Ex CM के दो बेटे दो पार्टियों से लड़ रहे चुनाव

इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश और नीलेश राणे शिवसेना और भाजपा के टिकट पर कुडाल और कंकावली से चुनावी मैदान में हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

5. मुंबई: ठाकरे परिवार की भी प्रतिष्ठा दांव पर

मुंबई में ठाकरे परिवार के सदस्य भी अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। शिवसेना (UBT) के आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके मामा वरुण सरदेसाई बांद्रा पूर्व से खड़े हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

6. माहिम: बाप की विरासत संभालने उतरा ठाकरे परिवार का एक और बेटा

आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई की माहिम सीट से चुनावी मुकाबले में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

7. यहां भी भाई-भाई ही आजमा रहे हैं किस्मत

बीजेपी के आशीष शेलार मुंबई वांद्रे (पश्चिम) और विनोद शेलार मलाड (पश्चिम)  से लड़ रहे हैं। भाजपा के संतुकराव और मोहनराव नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा में आमने-सामने हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

8. एक ही पार्टी से पिता-पुत्री लड़ रहे अलग-अलग सीटों पर चुनाव

मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से NCP नेता नवाब मलिक और अणुशक्ति नगर सीट से उनकी बेटी सना मलिक चुनाव लड़ रहीं हैं।

Image credits: Twitter

MVA का 'महाराष्ट्रनामा': जानें जनता के लिए क्या हैं 5 बड़े वादे?

महाराष्ट्र BJP का विजन 2029: 7 बड़े वादे, जो बदल देंगे राज्य की सूरत

न पवार न शिंदे और न ही फडणवीस, महाराष्ट्र का ये नेता सबसे ज्यादा अमीर

शिवसेना (UBT) का वचननामा:जानें उद्धव ठाकरे ने जनता को दिए कौन से 7 वचन